ETV Bharat / city

रक्तदान को लेकर एम्स अस्पताल में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया गया जागरूक

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 8:58 PM IST

एम्स में 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आजादी का रक्तदान महोत्सव मनाया जाएगा. एम्स मेन ब्लड बैंक की तरफ से इसका आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर 19 से 25 फरवरी तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

नुक्कड़ नाटक
नुक्कड़ नाटक

नई दिल्ली: 25 फरवरी को एम्स कम्युनिटी सेंटर में सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. इस रक्तदान शिविर में कोई भी व्यक्ति आ सकता है. एम्स नर्सिंग अधिकारी और शिविर समन्वयक कनिष्क यादव का कहना है कि कोरोना की लहर के आने पर रक्तदान में कमी आ जाती है. अस्पताल को रूटीन सर्जरी के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त का होना जरूरी है.

फरवरी को एम्स में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसी को लेकर आज जेएलएन ऑडिटोरियम के बाहर नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरुक किया गया कि किस तरह से एक व्यक्ति के खून देने से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं. आपको बता दें कि एम्स अस्पताल में समय-समय पर रक्तदान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किए जाते रहे हैं और एम्स में पिछले साल भी कई सौ यूनिट ब्लड को डोनेट किया गया था.

नुक्कड़ नाटक

इसे भी पढ़ें: दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया मार्च में होंगे रिटायर, 32 डॉक्टरों ने किया आवेदन

नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को रक्तदान को लेकर एक संदेश दिया गया. किस तरीके से आज के समय में ब्लड की हर एक व्यक्ति को जरूरत होती है और समय पर जब व्यक्ति को ब्लड मिल जाता है तो उसकी जान बचाई जा सकती है. खासकर अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो इस को लेकर जागरूक नहीं है.

नुक्कड़ नाटक को देख रहे एम्स के एक स्टाफ ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के जरिए लोग जागरूक तो होते हैं. लेकिन उन बातों पर कितना अमल करते हैं यह तो 25 फरवरी को ही पता चलेगा. एम्स के अलावा अलग-अलग अस्पतालों में भी नुक्कड़ नाटक करना चाहिए. उन्होंने बताया कि आज यहां पर काफी संख्या में लोगों ने नुक्कड़ नाटक देखा लोग जागरूक भी हो रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.