ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर बेखौफ दिल्लीवाले, चावड़ी बाजार में मास्क के बिना घूमते हैं लोग

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:59 PM IST

दिल्ली के लोगों को कोरोना का कोई खौफ नहीं है. इसलिए यहां के लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. जब उनसे मास्क के बारे में पूछा जाता है तो वह बहाना बनाकर भाग निकलते हैं. इसके अलावा प्रशासन की तरफ से भी कोई खास इंतजाम नहीं है.

people walking without masks in chavadi market
कोरोना को लेकर बेखौफ दिल्लीवाले

नई दिल्ली : दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली वाले नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे हैं. यहां के चावड़ी बाजार और अजमेरी गेट के क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं.

कोरोना को लेकर बेखौफ दिल्लीवाले,

ये भी पढ़ें : केंद्र से केजरीवाल की अपील: 18 साल से ऊपर वालों के लिए ओपन हो वैक्सीनेशन

कोरोना के डर से बेखौफ दिल्ली के लोग
दिल्ली में भले ही कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हो गया. लेकिन यहां के लोग इन दिनों कोरोना से बेखौफ होकर बिना मास्क के बाजारों में घूमते नजर आने लगे हैं. जिसकी वजह से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना 500 के पार: हरकत में सरकार, दिए सख्ती बढ़ाने के आदेश

दिल्लीवासी बिना सावधानियां बरते और बिना मास्क के दिल्ली में आपको इधर उधर घूमते नजर आ जाएंगे. खासकर चावड़ी बाजार और अजमेरी गेट में हालात काफी ज्यादा खराब है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना तो दूर यहां पर लोग बड़ी संख्या में बिना मास्क के घूमते नजर आ जाएगें. साथ ही प्रशासन की तरफ से कोई भी इंतजाम नहीं दिखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.