ETV Bharat / city

राजधानी में पॉक्सो एक्ट का हो रहा दुरुपयोग, देखिए कैसे लग रहे आरोप

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 10:44 PM IST

people using posco act
पॉक्सो एक्ट का हो रहा दुरुपयोग

सरकार ने यौन शोषण जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए पॉक्सो एक्ट बनाया, लेकिन कुछ मामलों में इस एक्ट के दुरुपयोग करने की बात भी सामने आती है. ऐसे ही दो मामले दिल्ली में सामने आए हैं.

नई दिल्ली : देश में नाबालिग बेटियों के साथ होने वाले यौन शोषण जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए सरकार ने पॉक्सो एक्ट बनाया. इसके तहत अपराध करने वाले को जल्दी जमानत नहीं मिलती. इतना ही नहीं इसमें दोषी पाए जाने पर सख्त सजा का प्रावधान है. लेकिन कुछ मामलों में इस एक्ट के दुरुपयोग करने की बात भी सामने आती है. ऐसे ही दो मामले दिल्ली में सामने आए हैं. एक मामले में जहां प्रॉपर्टी डिस्प्यूट में इसका इस्तेमाल किया गया तो दूसरे मामले में कर्ज वापस मांगने पर.

अधिवक्ता रवि दराल ने बताया कि तिलक नगर के एक मामले में जसबीर (बदला हुआ नाम) पड़ोस में रहने वाली किशोरी से प्यार करता था. उनके परिजनों के बीच शादी के लिए बातचीत हो चुकी थी. इस दौरान लड़की के परिजनों ने जसबीर के पिता से पांच लाख रुपये उधार लिए. कुछ माह बाद यह रकम वापस मांगने जब जसबीर गया तो लड़की के परिजनों ने उसे जमकर पीटा.

दोषी पाए जाने पर सख्त सजा का प्रावधान

ये भी पढ़ें : महिलाओं के लिए खुशखबरी! पहली बार POCSO एक्ट को लेकर लॉन्च होगी ऐप

जसबीर के पिता ने पुलिस को कॉल कर दिया. उधर लड़की ने पुलिस को बयान दिया कि जसबीर उसके घर में घुसकर उससे जबरन संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था. इससे पहले भी वह उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है. इसलिए उसके बयान पर जसबीर के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज हो गया. चार दिन बाद वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

people using posco act for their enemity
पॉक्सो एक्ट के दुरुपयोग पर
अधिवक्ता रवि दराल ने बताया कि लगभग एक साल तक जसबीर जेल में रहा. उन्होंने अदालत में जमानत याचिका दायर करते वक्त रुपये की लेन-देन के दस्तावेज, शिकायतकर्ता द्वारा जसबीर को लिखे गए प्रेम पत्र, पुलिस को कॉल की डिटेल और किशोरी की मेडिकल रिपोर्ट भी जमा करवाई. मेडिकल रिपोर्ट किशोरी के आरोप को सपोर्ट नहीं कर रहे थे. इसलिए जसबीर को जमानत मिल गई.

ये भी पढ़ें : बाल यौन शोषण मामले में सजा-ए-मौत पर केंद्र ने लगाई मोहर

बाहर निकलने के बाद उसने अदालत के समक्ष उस पर हुए हमले की एफआईआर दर्ज करने की याचिका लगाई. इस मामले की सुनवाई करने के बाद अदालत ने लड़की के परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी और हत्या प्रयास का मामला दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

people using posco act
पॉक्सो एक्ट का हो रहा दुरुपयोग अधिवक्ता से जानें
अधिवक्ता रवि दराल ने बताया कि दूसरा मामला राजेन्द्र नगर का है. यहां पर परिवार के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है. बीते जून महीने में एक परिवार की बच्ची ने आरोप लगाया कि उसके दो चाचा ने हथियार के बल पर उसके कपड़े उतरवाए और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इस मामले में शिकायत देते समय वह घटना की तारीख नहीं बता सकी.

अदालत में रवि दराल ने दोनों भाइयों की अग्रिम जमानत याचिका दायर की. इसमें उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. पीड़ित पक्ष ने इस अग्रिम जमानत का विरोध तक नहीं किया. इसकी वजह से अदालत ने दोनों को अग्रिम जमानत दे दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.