ETV Bharat / city

दक्षिणी दिल्ली: मानसून के सीजन में महरौली बदरपुर रोड पर जलभराव से लोग परेशान

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 11:34 PM IST

मानसून सीजन के दौरान दक्षिणी दिल्ली में महरौली-बदरपुर रोड पर जलभराव से लोग परेशान हैं. इस सड़क पर कई जगह जलभराव हो रहा है, जिससे इस सड़क का यातायात बाधित हो रहा है. महरौली बदरपुर रोड से प्रतिदिन लाखों लोग आते-जाते हैं.

waterlogging in south delhi,  महरौली बदरपुर रोड, दक्षिणी दिल्ली न्यूज़
महरौली बदरपुर रोड पर जलभराव से लोग परेशान

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र की लाइफ लाइन माने जाने वाली एमबी रोड मानसून के सीजन में जलभराव से लोगों के लिए समस्या का कारण बनते जा रही है. इस सड़क पर कई जगह जलभराव हो रहा है, जिससे इस सड़क पर यातायात बाधित हो रहा है. साथ ही जाम की समस्या से भी इस सड़क पर आए दिन लोग जूझते हैं और घंटों फंसे रहते हैं.

महरौली बदरपुर रोड पर कई जगह बरसात के समय में जलभराव हो रहा है. सबसे अधिक जल भराव पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे होता है और इस जलभराव के वजह से एमबी रोड की यातायात पुल प्रह्लादपुर और बदरपुर के बीच बाधित हो जाती है, वहीं यहां के जलभराव के दौरान बीते दिनों एक युवक की डूबने से मौत भी हुई थी. इसके अलावा इस सड़क पर ओखला मोड़ के पास भी बारिश के दौरान जलजमाव होता है. साथ ही बत्रा अस्पताल के पास इस सड़क पर जलभराव देखा जाता है. इसके अलावे खानपुर रेड लाइट के पास सड़क पर बड़े पैमाने पर जलभराव हो जाता है और यहां पर सड़क किनारे मौजूद दुकानों तक में पानी घुस जाता है.

महरौली बदरपुर रोड पर जलभराव से लोग परेशान

पढ़ें: दिल्लीः IIT फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंसी, रूट किया गया डायवर्ट

इस सड़क की समस्या को लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता विक्रम बिधूरी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने कार्यों का दूसरे राज्यों में झूठा प्रचार कर रहे हैं, जबकि दिल्ली में जल भराव से लोग परेशान हो रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली का लाइफलाइन माना जाने वाला सड़क जलभराव के कारण लोग के लिए समस्या का कारण बन रहा है.

पढ़ें: बारिश में अंबेडकर नगर विधानसभा के मदनगीर इलाके का बुरा हाल, जगह-जगह लगे हैं कूड़े के ढेर

बता दें महरौली बदरपुर रोड से प्रतिदिन लाखों लोग आते जाते हैं. ये रोड दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की लाखों आबादी को मुख्य सड़क से जोड़ती है. यह सड़क बदरपुर, पुल प्रह्लादपुर, लाल कुआं, संगम विहार, अंबेडकर नगर, देवली खानपुर , नेब सराय ,सकेत और मदनगीर इलाकों को बदरपुर और महरौली के बीच जोड़ता है.

Last Updated : Jul 31, 2021, 11:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.