ETV Bharat / city

नेहरू प्लेस में "द कश्मीर फाइल" देखने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 4:10 PM IST

नेहरू प्लेस में "द कश्मीर फाइल" देखने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
नेहरू प्लेस में "द कश्मीर फाइल" देखने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

"द कश्मीर फाइल" सिनेमा जगत की एक ऐसी कहानी, जिसने एक बार फिर कश्मीरी पंडितों के दर्द को वापस ताजा कर दिया है. फिल्म को देखने के लिए लोगों में खास उत्साह है. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन से भी ज्यादा का समय होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग नेहरू प्लेस स्थित सिनेमा हॉल पहुंचे, जिन्होंने ईटीवी भारत से बात की.

नई दिल्ली : द कश्मीर फाइल को रिलीज हुए 10 दिन से ज्यादा का समय हो गया है. फिर भी फिल्म की लोकप्रियता बरकरार है. बीजेपी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता इस फिल्म को बड़े चाव से देख रहे हैं. इसी कड़ी में द कश्मीर फाइल देखने नेहरू प्लेस स्थित सिनेमा हॉल में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिनमें नई दिल्ली जिला बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल थे. इस दौरान लोगों ने ईटीवी भारत से बात की.

भाजपा के नई दिल्ली जिला के प्रवक्ता विनोद चौधरी ने बताया कि कश्मीर फाइल सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिस तरीके से कश्मीरी पंडितों का उत्पीड़न हुआ, वह इसमें दिखाया गया है. इस दौरान भाजपा नेता प्रोफ़ेसर डॉ रंजना मुखोपाध्याय ने बताया कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिस तरीके से कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ बर्बरता हुई, अत्याचार हुआ उसी को इस फिल्म में दिखाया गया है.

नेहरू प्लेस में "द कश्मीर फाइल" देखने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
द कश्मीर फाइल्स फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी, तब से लेकर अब तक देश में राजनीति हो रही है. वहीं इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं, जिसके बाद लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं में इस फिल्म को लेकर उत्साह देखाने को मिल रहा है. वह बढ़-चढ़कर सिनेमा हॉल जाकर इस मूवी को देख रहे हैं. यह फिल्म लोगों के बीच लोकप्रिय भी हो रही है. वहीं विपक्षी दल भी इस फिल्म को लेकर बीजेपी पर हमले कर रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.