ETV Bharat / city

बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे गोविंदपुरी एक्सटेंशन के लोग, वर्षों से है समस्या

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 10:42 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी एक्सटेंशन इलाके में गर्मियां आते ही नलों में पानी आना बंद हो जाता है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

People of Govindpuri Extension face problem of drinking water
गोविंदपुरी एक्सटेंशन में पानी की समस्या से लोग परेशान

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हर साल गर्मियां आते ही पानी की समस्या खड़ी हो जाती है और अलग-अलग इलाकों में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस जाते हैं. दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी एक्सटेंशन इलाके में गर्मियां आते ही नलों में पानी आना बंद हो जाता है. जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय विधायक और अधिकारियों से करने के बाद भी लोगों की समस्या का हल नहीं निकलता.

गोविंदपुरी एक्सटेंशन में पानी की समस्या से लोग परेशान
'हर साल भटकना पड़ता है'


मौजूदा हालात में इस इलाके में पानी की समस्या का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची. गोविंदपुरी एक्सटेंशन के नेहरू कैंप में रहने वाली गुड्डी ने बताया कि वह करीबन 40 साल से यहां रह रही है, लेकिन गर्मियों में हर साल पानी की समस्या जैसे की तैसी ही बनी रहती है, हर बार चुनाव के दौरान अलग-अलग नेता आते हैं और पानी की समस्या को हल करने का दावा करते हैं, लेकिन कोई दावा यहां पर सच होता दिखाई नहीं देता.

'शिकायत के बाद भी नहीं मिल रहा पानी'


अन्य महिला बादामी ने बताया कि पानी की समस्या की शिकायत को लेकर हम मौजूदा विधायक आतिशी के पास भी गए हैं, लेकिन उन्होंने हमें आश्वासन देकर भेज दिया गया है और समस्या अभी भी हल नहीं हुई है. अन्य महिला रिंकी ने बताया कि यह समस्या हर साल होती है गर्मी आते ही नलों में पानी आना बंद हो जाता है और हमें पानी के एक-एक बर्तन के लिए इधर से उधर भटकना पड़ता है.



पानी नहीं आने के चलते स्थानीय लोग परेशान


अन्य महिला नूर बानो ने बताया कि घर में 6 से 7 मेंबर हैं ऐसे में इस भीषण गर्मी में एक या दो बर्तन ही पानी के बड़ी मुश्किल से मिल पाते हैं, ऐसे में गुजारा करना काफी कठिन हो रहा है इसके साथ ही अन्य महिला ने बताया कि कई ऐसी गलियां है, जहां पर पानी आता है और कई ऐसी गलियां है जहां पानी नहीं आता है. जिसके कारण हमें बर्तन लेकर अन्य जगहों पर पानी भरने के लिए जाना पड़ता है लेकिन वहां भी बहुत कम पानी आता है इसीलिए हमें नहीं मिल पाता.


पानी खरीद कर पी रहे लोग


तमाम लोगों से बात करने के बाद ही पता चला कि इस इलाके में कई जगह पर पानी दो बार आता है और कई जगह पर पानी बिलकुल ही नहीं आ रहा है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है और वहां लोग पानी खरीद कर पीने को मजबूर है.

Last Updated :Jul 2, 2020, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.