ETV Bharat / city

द्वारकावासियों ने पेश की आस्था की मिसाल, जर्जर मंदिर का कराया जीर्णोद्धार

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 6:58 PM IST

द्वारकावासियों ने आस्था की मिसाल पेश करते हुए बरसों से जर्जर पड़े मंदिर की मरम्मत करवाकर उसमें मूर्ति रखकर पूजा-अर्चना शुरू की है. शाकुंतलम अपार्टमेंट सोसाइटी में लोगों ने मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले भक्ति-भाव में डूबकर इलाके में परिक्रमा की.

people of Dwarka set an example of faith dilapidated temple got renovated
people of Dwarka set an example of faith dilapidated temple got renovated

नई दिल्ली : द्वारकावासियों ने आस्था की मिसाल पेश करते हुए बरसों से जर्जर पड़े मंदिर की मरम्मत करवाकर उसमें मूर्ति रखकर पूजा-अर्चना शुरू की है. दिल्ली के उपनगरी द्वारका की एक सोसाइटी में बरसों से मंदिर जर्जर पड़ा था.

बरसों तक किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली तो, लोगों ने खुद चंदा किया और मंदिर बनाकर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा शुरू कर दी. द्वारका सेक्टर 10 स्थित शाकुंतलम अपार्टमेंट सोसाइटी में लोगों ने मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले भक्ति-भाव में डूबकर इलाके में परिक्रमा की.

द्वारकावासियों ने पेश की आस्था की मिसाल, जर्जर मंदिर का कराया जीर्णोद्धार

इसे भी पढ़ें : कनाडा से वापस आई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, बाबा के बगल में होंगी विराजमान, सीएम करेंगे प्राण प्रतिष्ठा

कुछ समय पहले आंधी में मंदिर पर गिरे पीपल के पेड़ के हिस्से से इसकी छत भी टूट गई थी. जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने चंदा करके पैसा इकट्ठा किया और खुद ही मंदिर का जीर्णोद्धार करवाकर मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.