ETV Bharat / city

दिल्ली के बुराड़ी में गहराया जल संकट, सड़क पर उतरी जनता

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 7:22 PM IST

बाल्टी लेकर प्रदर्शन करती महिलाएं
बाल्टी लेकर प्रदर्शन करती महिलाएं

दिल्ली के बुराड़ी में पीने का पानी नहीं है. जनता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है. हाथों में बाल्टी लेकर लोग नारेबाजी कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लोग आवाज बुलंद कर रहे हैं.

नई दिल्ली : राजधानी के बुराड़ी इलाके में कई जगहों पर पिछले कई महीनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है. लोग पानी की बोतल खरीदने को मजबूर हैं. कई बार जल बोर्ड और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है, परन्तु हालात जस के तस हैं. बुराड़ी के हिमगिरी कॉलोनी में महिलाओं ने खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही जनप्रतिनिधियों को चेतावनी भी दी. कहा, चुनाव में जो भी वोट मांगने आएगा वो जूते ही खाके जाएगा.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने फ्री में पानी देने का वादा किया था. इसी के दम पर केजरीवाल सरकार सत्ता में भी आई थी. अब हालात ये हो चुके हैं कि हिमगिरि एन्क्लेव में नलों से एक बूंद भी पानी नहीं टपक रहा है. हर बार गर्मियों के समय में कुछ इस तरीके की दिक्कतें दिल्ली के अलग-अलग जगहों से देखने को मिलती है. इस बार गर्मी भी काफी समय पहले पड़ने लगी तो लोगों को समस्याएं भी ज्यादा हो रही है. पीने के पानी को लेकर जल बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन का दौर राजधानी दिल्ली में शुरू हो चुका है.

बाल्टी लेकर प्रदर्शन करती महिलाएं

इसे भी पढे़ं: बुराड़ी की जनता को जल्द मिलेगा पानी की समस्या से छुटकारा: संजीव झा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.