ETV Bharat / city

बिंदापुर सड़क की हालत है जर्जर, लोग परेशान

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 6:07 PM IST

आम आदमी पार्टी आने वाले एमसीडी चुनाव (MCD Election) में लोगों से यह वादे कर रही है कि आम आदमी पार्टी (AAP) को एमसीडी में एक मौका मिलना चाहिए. उसके बाद अलग-अलग कॉलोनी से समस्याओं को खत्म किया जाएगा. लेकिन जहां पहले से ही आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद है उस कॉलोनी की बदहाली उनके दावों की पोल खुल रही है.

bindapur colony
बिंदापुर सड़क की हालत जर्जर

नई दिल्ली : एमसीडी चुनाव (MCD Election) को महज कुछ ही महीने का वक्त रह गया है. इसके बावजूद राजधानी के कई इलाके में कॉलोनी का हाल बदहाल है. यहां तक के बिंदापुर (bindapur colony) इलाके के जैन पार्क सहित आसपास की कॉलोनी में कहीं भी सड़क नहीं है. लोगों का पैदल चलना मुश्किल है. यहां से पार्षद और विधायक भी आम आदमी पार्टी के हैं.

दिल्ली में इसी साल अप्रैल में एमसीडी चुनाव (MCD Election) होने हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कॉलोनी में विकास के काम में तेजी आएगी. लेकिन ऐसा नहीं दिख रहा है. कई कॉलोनी का हाल ऐसा है कि वहां बुनियादी सुविधाएं सड़क तक की व्यवस्था नहीं है. जैन पार्क में पिछले कई महीने से सड़कें टूटी हुई हैं. लोगों को चलने में समस्याएं होती है. अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि जहां चलने को सड़कें नहीं है. वहां विकास के दावे करने वाली दिल्ली सरकार को ध्यान देना चाहिए.

यह है दिल्ली में सड़क की हालत

बिंदापुर इलाके की कॉलोनी में सड़कों की समस्या काफी समय से चली आ रही है. यहां के निगम पार्षद और विधायक भी आम आदमी पार्टी से ही. इन दिनों आम आदमी पार्टी यह भी दावा कर रही है कि एमसीडी में जब आम आदमी पार्टी आएगी तो पूरी दिल्ली का कायाकल्प हो जाएगा. लेकिन लोगों का कहना है कि उनके इलाके में पिछले कई महीनों से सड़कें बनी ही नहीं. थोड़ा काम हुआ था तो सीवर की लाइन डालने के बाद तोड़ दिया गया. लोगों का यह भी कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई उनकी समस्या को सुनने तक को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में सर्द हवाओं के साथ ठंड जारी, कोहरे के कारण पड़ रहा जनजीवन पर असर

कॉलोनी की यह बदहाली देखकर निश्चित रूप से हैरानी होती है कि जो आम आदमी पार्टी आने वाले एमसीडी चुनाव में लोगों से यह वादे कर रही है कि आम आदमी पार्टी को एमसीडी में एक मौका मिलना चाहिए उसके बाद अलग-अलग कॉलोनी से समस्याओं को खत्म किया जाएगा लेकिन जहां पहले से ही आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद है उस कॉलोनी की बदहाली देखकर तो उनके दावों की अभी से उनके दावों की पोल खुल रही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.