ETV Bharat / city

छतरपुर: फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में समस्याओं से जूझते लोग

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 7:58 PM IST

People facing problems in Freedom Fighter Colony of Chattarpur in South Delhi
फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में समस्याओं से जूझते लोग

छतरपुर इलाके के फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम पहुंची. जहां लोगों ने बताया कि इलाके में गंदगी, 24 घंटे सीवर का पानी ओवर फ्लो और पीने के पानी की जगह नल पर गंदा पानी आना यहां की मुख्य समस्याएं हैं. जिसको लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

नई दिल्ली: ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम दक्षिण दिल्ली के छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र के फ्रीडम फाइटर कॉलोनी इलाके में पहुंची. जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां घरों पर नल में गंदा पानी आना, जगह-जगह फैली गंदगी और नाले के गंदा पानी मुख्य सड़क पर ओवर फ्लो होने से यहां की जनता को आए दिन दो-चार होना पड़ता है. वहीं इन सभी समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने पार्षद व विधायक और संबंधित एजेंसियों से शिकायत करने के बाद भी इन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया हैं.

फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में समस्याओं से जूझते लोग

नल में पीने की जगह आता है गंदा पानी

फ्रीडम फाइटर कॉलोनी के लोगों ने बताया है कि उनके यहां घरों में सुबह पीने के पानी की जगह नलों पर गंदा पानी आता है. उन्हें आशंका है कि ये पानी सीवर का भी हो सकता है. जिसकी वजह से उन्हें मजबूरन खरीदकर पानी पीना पड़ता है.

जगह-जगह फैली गंदगी

इस कॉलोनी में जगह-जगह फैली गंदगी लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. यहां कई-कई दिन सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं पहुंचते. जिसकी वजह से गंदगी का माहौल बनता जा रहा है. जो गंदगी के साथ बीमारियों को भी दावत दे रहा है.

8 महीनें से सीवर का पानी हो रहा है ओवरफ्लो

गेट नंबर 3 की मुख्य एंट्री में पिछले 8 महीनें से सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर मुख्य सड़क पर बह रहा है. जिसकी वजह से आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही इस गंदे पानी की वजह से मल जमता जा रहा है. जिससे गंदी बदबू से लोगों का जीना दूभर हो रहा है.

ये भी पढ़े:-ग्रेटर कैलाश: मुसीबत बनी गंदगी, लोगों ने लगाई गुहार- अब तो जागो' सरकार'

शिकायत के बाद भी समाधान नहीं

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन सभी गंभीर समस्याओं की ओर पार्षद संजय ठाकुर, विधायक करतार सिंह तंवर और कई संबंधित एजेंसियों से शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पाया है. जिसका खमियाजा आज भी आम लोग भुगत रहे हैं और प्रशासन बेखबर बना बैठा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.