ETV Bharat / city

किराड़ी के मुबारकपुर रोड पर जलभराव से स्थानीय परेशान

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 8:08 PM IST

दिल्ली में केजरीवाल सरकार (Kejriwal government in Delhi) के विकास के तमाम दावे फिसड्डी साबित हो रहे हैं. दिल्ली के किराड़ी इलाके में जलभराव की स्थिति ने स्थानीय निवासियों को नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर कर दिया है.

स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी में मुबारक पुर रोड पर जलभराव की स्थिति (waterlogged condition) पिछले लंबे समय से बनी हुई है, जिस कारण स्थानीय लोगों को नरकीय जीवन जीने पर मजबूर है. जलभराव के कारण लोगों को इस सड़क से गुजरते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जलभराव के कारण यहां आए दिन वाहन चालकों को दुर्घटना का डर सताता रहता है. कई बार तो राहगीर दुर्घटना का शिकार तक हो जाते हैं.

स्थानीय लोगों की माने तो इस सड़क की यह बदहाल स्थिति पिछले लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन संबंधित विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधि इस ओर आंख मूंद कर बैठे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक स्कूली छात्रों को भी आवाजाही के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही जलभराव के कारण आस-पास के दुकानदारों पर भी खासा असर पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि सड़क की बदहाल स्थिति के कारण उनकी दुकान ग्राहकों की पहुंच से भी दूर होती जा रही है. सभी लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस बदहाल स्थिति को जल्द से जल्द सुधारा जाए.

मुबारकपुर रोड में जमा पानी

दिल्ली के किराड़ी इलाके में हर साल मानसून के दौरान तमाम सिविक एजेंसियों के दावे पानी में बह जाते हैं. हालांकि यहां कई इलाकों में बिन बरसात भी पानी आमतौर पर भरा ही रहता है, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है. ऐसे में यहां के निवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें इस बदहाल स्थिति से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए, ताकि यहां के लोग राहत की सांस ले सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.