ETV Bharat / city

रोहिणी: डीडीए की खाली पड़ी जमीन पर गंदगी का अंबार, लोग परेशान

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 5:42 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 20 में डीडीए की खाली पड़ी जमीन पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाने का काम कर रही है. खाली जमीन पर गंदगी को लेकर लोगो में रोष दिखा रहा है.

people facing problem due to garbage in park in rohini
डीडीए की खाली पड़ी जमीन पर गंदगी का अंबार

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 2014 में सरकार बनाई तो देशभर के लोगों को स्वच्छ भारत अभियान का आह्वान किया था. शुरूआत में पीएम मोदी के इस अभियान में हर किसी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. लेकिन आज दिल्ली में जगह जगह कूड़े के ढेर की तस्वीरें इस अभियान को पलीता लगाने का काम कर रही है.

डीडीए की खाली पड़ी जमीन पर गंदगी का अंबार, लोग परेशान

ये भी पढ़ें : रोहिणी: शाम होते ही लगने लगता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, लोग परेशान

आज दिल्ली की कई सड़कों और पार्कों में गंदगी का नजारा देखने को मिलता है. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 20 में भी देखने को मिल रहा है. रोहिणी सेक्टर 20 में डीडीए की खाली जमीन पर गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है.

डीडीए की इस जमीन पर गंदगी को लेकर यहां की जनता में रोष देखने को मिल रहा है. यहां के लोगों का कहना है कि पार्क की सफाई को किए हुए कई महीने हो चुके हैं. इसको लेकर शिकायत भी की गई, लेकिन किसी भी तरह की कोई भी सुनवाई हुई.

ये भी पढ़ें : रोहिणी में कई सालों से हाई मास्ट लाइट बंद, विभागों ने नहीं ली जिम्मेदारी

वहीं रोहिणी की स्थानीय जनता ने एमएलए और सांसद समेत दिल्ली सरकार पर रोष दिखाया. उन लोगों का कहना है कि इलेक्शन के समय नेता आते हैं और बड़े-बड़े वादे कर के चले जाते हैं. लेकिन छोटी सी समस्या का कभी समाधान नही करते हैं. यह सिर्फ पार्क की समस्या नहीं है, बल्कि नालियों की समस्या से भी रोहिणी सैक्टर 20 की जनता जूझ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.