ETV Bharat / city

बुराड़ीः समस्याओं को लेकर आरडब्लूए और स्थानीय लोगों ने विधायक आवास पर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 2:16 PM IST

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में विधायक संजीव झा के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. बुराड़ी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली कई आरडब्लूए और क्षेत्रवासियों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया था. क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के लिए विधायक प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा में साहिब सिंह वर्मा पॉलीक्लिनिक के पास कई आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और स्थानीय लोग एकजुट हुए. यहां से नारेबाजी करते हुए विधायक आवास के बाहर पहुंचे. इलाके की कई समस्याओं से वे नाराज थे. बुराड़ी विधानसभा में जल बोर्ड की सप्लाई में गंदे पानी की समस्या कई कालोनियों में बनी हुई है. साथ ही साथ बिजली के बढ़े हुए दाम और निर्माणाधीन सड़क की खुदाई कर छोड़ देने से समस्याएं हो रही हैं.

इन सभी के खिलाफ कई आरडब्ल्यूए और स्थानीय लोग एकजुट हुए. विधायक संजीव झा के खिलाफ क्षेत्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना था कि बुराड़ी विधानसभा में लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. इतनी गर्मी में भी पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है. भीषण गर्मी में पानी पीने के लिए खरीद कर पीना पड़ता है. गलियों में सीवर लाइन नहीं है जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

बुराड़ी में लोगों ने विधायक आवास पर किया प्रदर्शन

इसे भी पढ़ेंः फ्लाई ओवर के बाद भी खत्म नहीं हाे रही जाम की समस्या, शालीमार बाग में जाम से लाेग परेशान

बरसात आने पर गलियों में लबालब पानी भर जाता है जिस कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं. दर्शन बाड़ी विधानसभा के लगभग सभी कालोनियों में सीवर पाइप लाइन डालने का काम तेजी से चल रहा है. जहां पर भी सीवर पाइप लाइन डालने के लिए सड़क की खुदाई की गई जहां ज्यादातर जगहों पर सड़क ऐसे ही छोड़ दी गई है. इलाके में कोई भी बरात घर नहीं बनाया गया है. प्रदर्शन करने वाले आरडब्लूए द्वारा विधायक प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया और एक महीने का वक्त भी लिया गया. उनका कहना था कि अगर एक महीने के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इस बार उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.


ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.