ETV Bharat / city

#JeeneDo: रेप के बाद जबरन कर दिया शव का अंतिम संस्कार, विरोध में प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 5:18 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 10:56 PM IST

दिल्ली के पुराने नांगल इलाके में रविवार रात नाबालिग से रेप के बाद हत्या के मामले में गुस्साए लोगों ने पंखा रोड जाम कर दिया और प्रदर्शन करते हूए नारेबाजी की. मामले में परिजनों ने शमशान घाट के पुजारी पर रेप और हत्या का आरोप लगाया है .पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

हत्या का मामला, Delhi Crime News
दिल्ली में रेप मामले को लेकर लोगों ने जाम किया पंखा रोड

नई दिल्ली: राजधानी के पुराने नांगल इलाके में रविवार रात नाबालिग से रेप के बाद हत्या के मामले में गुस्साए लोगों ने पंखा रोड जाम कर दिया और प्रदर्शन करते हूए नारेबाजी की. इस दौरान पंखा रोड पर जाम की स्थिति बन गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को लोगों को समझाकर हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

बता दें कि नांगल श्मशान घाट के पास रहने वाली एक नाबालिग लड़की रविवार शाम घर से पानी लाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन कुछ समय बाद उसकी बॉडी वाटर कूलर के पाश पड़ी मिली. मामले में परिजनों ने शमशान घाट के पुजारी पर रेप और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.

दिल्ली में रेप मामले को लेकर लोगों ने जाम किया पंखा रोड

पढ़ें: दिल्ली: AATS ने लूट के मामले में 3 युवकों को किया गिरफ्तार

परिजनों का आरोप है कि बिना उनकी सहमति के उनकी बेटी का अंतिम संस्कार कर किया गया. बेटी के शव पर जलने के निशान थे, जो करंट लगने से नहीं आते. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह श्मशान के पास ही ओल्ड नांगल गांव में रहते हैं. रविवार शाम को उनकी बेटी वाटर कूलर से पानी लेने गयी थी. लेकिन बहुत देर तक नहीं लौटी. शाम करीब छह बजे आरोपी ने मृतक की मां को श्मशान बुलाकर बच्ची का शव दिखाया. उन्होंने बताया कि बच्ची को पानी लेते हुए करंट लग गया. हालांकि उसके होंठ नीले पड़ गए थे और कलाई पर जलने से निशान थे. इसके बाद आरोपी ने बहला फुसलाकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया.

बतया जा रहा है कि आरोपी ने परिजनों से कहा कि बच्ची वाटर कूलर से पानी लेने आई थी, जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई. बच्ची को अस्पताल न ले जाने की बात कहते हुए आरोपी ने परिजनों को भ्रमित कर दिया. आरोपी ने कहा कि अगर पुलिस आएगी तो बच्ची को अस्पताल ले जाएगी. जहां उसके सभी ऑर्गन चोरी हो जाएंगे. इसके बाद आरोपी के कहने पर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर भी दिया गया. लेकिन परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी.

पढ़ें: #JeeneDO: शादी का झांसा देकर नाबालिग से कई बार रेप, गर्भवती होने पर खुलासा

डीसीपी साउथ वेस्ट इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक पुलिस को रविवार रात 10:30 बजे के करीब मामले की जानकारी मिली थी. जब श्मशान घाट के बाहर ओल्ड नागल गांव के 200 से ज्यादा लोग घेराबंदी करके खड़े थे. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले का पता लगने के बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया.

Last Updated :Aug 2, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.