ETV Bharat / city

टैगोर गार्डन: खुले नाले से लोग परेशान, नहीं हो रही सुनवाई

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 6:43 PM IST

टैगोर गार्डन के निवासियों ने मादीपुर विधायक गिरीश सोनी के खिलाफ नारे लगाए. इस दौरान लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कॉलोनी के पास में गंदा नाला है, जिसकी महीनों से सफाई नहीं हुई. इस वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

People are facing problems due to open drain in Tagore Garden
टैगोर गार्डन के निवासी नाराज.

नई दिल्ली: टैगोर गार्डन इलाके के लोग खुले नाले से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि कई महीने पहले नाले की सफाई हुई. उसके बाद जो गंदगी उससे निकली, उसे भी उठाया नहीं गया. अब गंदगी और मच्छरों के कारण जीना मुहाल हो गया है.

'इस तरफ कोई ध्यान ही नहीं देता है'
टैगोर गार्डन के निवासियों ने मादीपुर विधायक गिरीश सोनी के खिलाफ नारे लगाए. इस दौरान लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कॉलोनी के साथ में गंदा नाला है, जिसकी महीनों से सफाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि कमाल की बात यह है कि कुछ महीने पहले इससे गंदगी निकाली गई थी. जिसे अब तक नहीं उठाया गया है. इस वजह से कॉलोनी के आसपास बदबू इतनी फैली रहती है कि घर के बाहर क्या, घर के अंदर बैठना भी मुश्किल हो गया है.

खुले नाले से परेशान लोगों ने की नारेबाजी.

लोगों ने आगे बताया कि नाले में इतना कचरा और गाद है कि जरा सी बारिश होती है तो पूरी कॉलोनी में पानी भर जाता है और यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है. जिससे कॉलोनी के लोग महीनों से परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार इस समस्या के बारे में स्थानीय विधायक से शिकायत भी की, लेकिन उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया, समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ. इसलिए लोग स्थानीय विधायक से नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि अब तो डेंगू, मलेरिया भी फैलने लगा है, लेकिन कोई इस तरफ ध्यान नहीं देता.

Last Updated : Sep 12, 2020, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.