ETV Bharat / city

बापरौला गांव में सड़क किनारे लगा कूड़े का अंबार, निगम नहीं दे रहा ध्यान

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 4:27 PM IST

बजबजाती गंदगी
बजबजाती गंदगी

एक तरफ तो दिल्ली सरकार सफाई की बात करती है, लेकिन दूसरी तरफ हकीकत कुछ और ही है. बापरौला गांव के पास कॉलोनी में गंदगी बजबजा रही है. प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.

नई दिल्ली: बापरौला गांव के पास कॉलोनी में जाने वाले रास्ते के किनारे लगे कचरों के ढेर लगने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लाख शिकायतों के बावजूद भी इस समस्या की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया है. इस वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों का कहना है कि कचरे की बदबू की वजह से यहां पर सांस लेने में दिक्कत तो होती है, साथ ही इनसे बीमारियों के फैलने का भी डर बना रहता है. कई बार शिकायत करने के बाद भी किसी ने कोई सुध नहीं ली.

सड़क किनारे लगा कूड़े का अंबार

इसे भी पढ़ें: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से राजधानी में लगा गंदगी का अंबार

निगम पार्षद से कई बार शिकायत के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि उनकी परेशानियों को नहीं समझेंगे, तो जनता भी अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.