ETV Bharat / city

पश्चिम विहार : पुलिस ने एक शातिर स्नेचर को किया गिरफ्तार, बटनदार चाकू और स्कूटी बरामद

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 4:05 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर स्नेचर को गिरफ्तार किया है, जो स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए स्कूटी से इलाके में घूम रहा था. वह राहगीरों से स्नेचिंग की वारदात अंजाम देता था.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : पश्चिम विहार वेस्ट थाने की पुलिस ने एक शातिर स्नेचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान किशन के रूप में हुई है. वह सुल्तानपुरी इलाके का रहने वाला है. उसके कब्जे से एक बटनदार चाकू और एक स्कूटी बरामद की गई है.

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार बाहरी जिले में लूट और स्नेचिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए जिले की पुलिस को बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. पश्चिम विहार वेस्ट थाने के कॉन्स्टेबल महेश, निलोठी रोड स्थित मीरा बाग रेड लाइट के पास पैदल पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर एक संदिग्ध स्कूटी सवार युवक पर पड़ी. जो काफी देर से इलाके में घूम रहा था और पैदल राहगीरों से स्नेचिंग की ताक में था.

दिल्ली में शातिर स्नेचर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : हरियाणा और दिल्ली में चुराता था गाड़ियां, घोषित भगोड़ा गिरफ्तार

कॉन्स्टेबल महेश ने कुछ देर तक उस पर निगरानी रखने के बाद उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी पुलिस को देखते ही भागने लगा. इस पर कॉन्स्टेबल महेश ने पब्लिक से सहायता की उम्मीद में चोर-चोर कहकर शोर मचाना शुरू किया. जिस पर आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. उसकी तलाशी में उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया. स्कूटी के डिटेल की जांच में स्कूटी निहाल विहार थाना इलाके से चोरी का पता चला. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस में आधा दर्जन मामलों का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.