ETV Bharat / city

त्रिपुरा के CM के खिलाफ कार्रवाई करे भाजपा: परमजीत सिंह पम्मा

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 8:28 PM IST

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब द्वारा सिख समाज को बोले गए शब्दों को लेकर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने नाराजगी जताई है. इसके लिए उन्होंने बीजेपी से बिप्लब कुमार देब पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Paramjit Singh Pamma demands BJP to take action on Tripura CM Biplab Kumar Deb
त्रिपुरा के CM के खिलाफ एक्शन लेने की मांग

नई दिल्ली: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब द्वारा सिखों के प्रति विवादित टिप्पणी लेकर सिख समाज में काफी रोष है. इसको लेकर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि सीएम बिप्लब कुमार देब इस्तीफा दें वरना उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

त्रिपुरा के CM के खिलाफ एक्शन लेने की मांग

परमजीत सिंह पम्मा ने पीएम मोदी और बीजेपी प्रमुख को बिप्लब कुमार देब को सीएम पद से हटाने और जांच की मांग की है. वहीं परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि इस बार सिख चुप नहीं बैठेंगे, जब तक कि बीजेपी तुरंत कार्रवाई नहीं करती है.

मुख्यमंत्री ने गिराई पद की गरिमा

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि जिस प्रकार बिप्लब कुमार देब ने सिख समुदाय के खिलाफ बोला कि सिख समाज में कम दिमाग हैं इससे सिख समुदाय में काफी रोष है. वहीं उनके इस बयान से साबित हो गया है कि वह सिख समाज को कितना मान सम्मान करते हैं.

एक मुख्यमंत्री को किसी समाज के प्रति ऐसी भाषा का प्रयोग करना शोभा नहीं देता. इसके लिए उन्हें इस्तीफ दे देना चाहिए उन्होंने पद की गरिमा को गिरा दिया है.

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि देश के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानियां सिख समाज की हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी मांग की है कि वह मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करें क्योंकि सिख समाज इस प्रकार की भी कोई टिप्पणी समुदाय के खिलाफ बर्दाश्त नहीं करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.