ETV Bharat / city

लोधी कॉलोनी थाने में बनाई गई पेंटिंग, लोगों को किया जा रहा जागरूक

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 12:33 AM IST

दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने में दिल्ली पुलिस लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए थाने की दीवारों पर पेंटिंग बनवा रही है.

Painting was done at Lodhi Colony Police Station to make people aware of corona virus
लोधी कॉलोनी थाने में पेंटिंग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले घटते जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी दिल्ली पुलिस लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. साथ ही दिल्ली पुलिस अलग-अलग जगहों पर पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक कर रही है.

लोधी कॉलोनी थाने में बनाई गई पेंटिंग



लोगों से पेंटिंग माध्यम से यही अपील

वहीं साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की बात करें, तो यहां पर लोधी कॉलोनी थाने के एसएचओ सुनील ढाका ने थाने के अंदर एक दीवार पर पेंटिंग बनवाई है. जिसमें दिल्ली पुलिस के कुछ कर्मचारी हैं.

साथ ही पेंटिंग में डॉक्टर नर्स और सफाई कर्मचारी भी नजर आ रहे हैं और लोगों से पेंटिंग माध्यम से यही अपील दिल्ली पुलिस कर रही है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए आप लोग 2 गज की दूरी बनाए रखिए. मास्क लगाकर रखिए और हाथ को बार-बार सैनिटाइज या साबुन से धुलते रहिए, जिससे हम लोग कोरोना पर जीत हासिल कर सके.

ये भी पढ़ें:- लोधी कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर के दीवारों पर आकर्षक 3D पेंटिंग

बताते चलें की राजधानी दिल्ली के लिए अच्छी बात यह है कि बीते 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है और यह पहली बार हो रहा है. क्योंकि देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया बीते 11 महीनों से कोरोना वायरस का कहर झेल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.