ETV Bharat / city

दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के कोविड सेंटर में ऑक्सीजन खत्म

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 6:09 PM IST

दिल्ली के पूर्वी हिस्सी में स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में बनाए गए अस्थाई कोविड केअर सेंटर में ऑक्सीजन खत्म हो गई है. फिलहाल यहां 99 मरीज का इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रशासन जुगाड़ के सहारे लोगों की जान बचाने में लगा हुआ है.

commonwealth games village covid center oxygen stock finished
कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कोविड केअर सेंटर में ऑक्सीजन खत्म

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में बनाए गए अस्थाई कोविड केअर सेंटर में ऑक्सीजन खत्म हो गई है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, वर्तमान समय में वहां 99 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहां मौजूद सभी ऑक्सीजन सिलेंडर लगभग 2 घंटे से पूरी तरह खाली हो चुके हैं और प्रबंधन द्वारा यहां ऑक्सीजन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

जुगाड़ के सहारे चल रही जिंदगी
कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कोविड केअर सेंटर से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बदल-बदल कर बारी बारी से मरीजों को ऑक्सीजन देने का काम किया जा रहा है. यह कोविड सेंटर लोकनायक अस्पताल से जुड़ा हुआ है और मरीज की गंभीर स्थिति होने पर उसे लोकनायक अस्पताल में ट्रांसफर किया जाता है. अभी के समय यहां 99 मरीजों का इलाज चल रहा है, लेकिन यहां पर वर्तमान समय में ऑक्सीजन पूरी तरह खत्म हो चुका है और जुगाड़ के सहारे लोगों की जान बचाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: मेयर जयप्रकाश ने श्मशान घाटों के लिए नियंत्रण कक्ष बनाने के दिये निर्देश

ऑक्सीजन युक्त बेड के लिए चर्चा में था कोविड सेंटर
पूर्वी दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में सोमवार से इस कोविड केअर सेंटर की शुरुआत हुई थी. अपने ऑक्सीजन युक्त बेड के लिए यह कोविड केअर सेंटर चर्चा में भी था. बताया गया था कि यहां ऑक्सीजन की भरपूर व्यवस्था है, लेकिन अभी के समय यहां लगभग 2 घंटे से ऑक्सीजन पूरी तरह खत्म हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.