ETV Bharat / city

दिल्ली में चल रहे 5000 से ज्यादा स्पा सेंटर, Just Dial ने DCW को दी जानकारी

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 5:59 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 8:40 PM IST

जस्ट डायल ने आयोग को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक दिल्ली में 5000 स्पा सेंटर चल रहे हैं वही एमसीडी द्वारा आयोग को दी गई जानकारी इससे बिल्कुल मेल नहीं खाती क्योंकि एमसीडी के मुताबिक दिल्ली में 498 स्पा सेंटर हैं.

डिजाइन फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग को ऑनलाइन सर्च इंजन जस्ट डायल ने जानकारी दी है कि दिल्ली में 5000 से ज्यादा स्पा सेंटर चल रहे हैं. दरअसल, दिल्ली महिला आयोग ने कुछ समय पहले जस्ट डायल पर मौजूद तमाम स्पा सेंटर के विज्ञापन को लेकर एक नोटिस जारी किया था और स्पा और मसाज सेंटरो की जानकारी मांगी थी. जिसमें जस्ट डायल ने दिल्ली महिला आयोग को बताया कि दिल्ली में 5000 से ज्यादा स्पा सेंटर चल रहे हैं. वहीं, दिल्ली महिला आयोग को जो एमसीडी ने रिपोर्ट दी थी उसके मुताबिक केवल दिल्ली में 498 स्पा सेंटर हैं.

दिल्ली में 5000 से ज्यादा स्पा सेंटर

एमसीडी के मुताबिक केवल 498 स्पा सेंटर चल रहे
जस्ट डायल ने आयोग को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक दिल्ली में 5000 स्पा सेंटर चल रहे हैं वही एमसीडी द्वारा आयोग को दी गई जानकारी इससे बिल्कुल मेल नहीं खाती क्योंकि एमसीडी के मुताबिक दिल्ली में 498 स्पा सेंटर हैं, जिनका एमसीडी ने लाइसेंस दिया हुआ है यानी बाकी जो स्पा सेंटर हैं वह अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं.

Over 5000 spa centers operating in Delhi
पत्र
अवैध रूप से चलाए जा रहे स्पा सेंटरतीनों नगर निगम द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक साउथ दिल्ली एमसीडी में 297, नॉर्थ एमसीडी में 127 और ईस्ट एमसीडी में 60 पास चल रहे हैं जिनका उनकी ओर से लाइसेंस दिया गया है लेकिन जस्ट डायल ने जो जानकारी आयोग को दी है, उसमें 5000 से ज्यादा स्पा सेंटर दिल्ली में चलाए जा रहे हैं जिसके बाद आयोग ने जस्ट डायल से सभी स्पा सेंटरों की पूरी जानकारी मांगी है.
Over 5000 spa centers operating in Delhi
जस्ट डायल का पत्र
17 अक्टूबर तक मांगी जानकारीजस्ट डायल की ओर से इसके लिए 6 हफ्ते का समय मांगा गया, और कहा गया है कि ये संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी है जिसके कारण उन्हें समय लगेगा, जिसके बाद आयोग ने जस्ट डायल को केवल 2 हफ्ते का समय दिया है और 17 अक्टूबर तक सभी स्पा सेंटरों की पूरी जानकारी मांगी गई है.
Over 5000 spa centers operating in Delhi
स्वाति मालीवाल का ट्वीट
Intro:दिल्ली महिला आयोग को ऑनलाइन सर्च इंजन चल स्टाइल ने जानकारी दी है कि दिल्ली में 5000 से ज्यादा स्पा सेंटर चल रहे हैं दरअसल दिल्ली महिला आयोग ने कुछ समय पहले जस्ट डायल पर तमाम स्पा सेंटर ओके विज्ञापन को लेकर एक नोटिस जारी किया था और पास और मसाज सेंटरो की जानकारी मांगी थी जिसमें जस्टडायल ने दिल्ली महिला आयोग को बताया कि दिल्ली में 5000 से ज्यादा स्पा सेंटर चल रहे हैं वहीं दिल्ली महिला आयोग को जो एमसीडी ने रिपोर्ट दी थी उसके मुताबिक केवल दिल्ली में 498 स्पा सेंटर हैं


Body:एमसीडी के मुताबिक केवल 498 स्पा सेंटर चल रहे
जस्टडायल ने आयोग को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक दिल्ली में 5000 स्पा सेंटर चल रहे हैं वही एमसीडी द्वारा आयोग को दी गई जानकारी इससे बिलकुल मेल नहीं खाती क्योंकि एमसीडी के मुताबिक दिल्ली में 498 स्पा सेंटर हैं जिनका एमसीडी ने लाइसेंस दिया हुआ है यानी कि बाकी जो स्पा सेंटर हैं वह अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं

अवैध रूप से चलाए जा रहे स्पा सेंटर
तीनों नगर निगम द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक साउथ दिल्ली एमसीडी में 297, नॉर्थ एमसीडी में 127 और ईस्ट एमसीडी में 60 पास चल रहे हैं जिनका उनकी ओर से लाइसेंस दिया गया है लेकिन जस्टडायल ने जो जानकारी आयोग को दी है उसमें 5000 से ज्यादा स्पा सेंटर दिल्ली में चलाए जा रहे हैं जिसके बाद आयोग ने जस्टडाइल से सभी स्पा सेंटर ओं की पूरी जानकारी मांगी है


Conclusion:17 अक्टूबर तक जस्टडायल से मांगी पूरी जानकारी
हालांकि इजराइल की ओर से इसके लिए 6 हफ्ते का समय मांगा गया, और कहा गया है कि संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी है जिसके कारण उन्हें समय लगेगा,जिसके बाद आयोग ने जस्टडायल को केवल 2 हफ्ते का समय दिया है और 17 अक्टूबर तक सभी स्पा सेंटर ओं की पूरी जानकारी मांगी गई है

note- नोटिस की कॉपी व्रैप से भेजी है
Last Updated : Oct 6, 2019, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.