ETV Bharat / city

रोहिणी में वैक्सीनेशन और कोरोना जांच कैंप का आयोजन

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 8:48 PM IST

देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के रोहिणी में वैक्सीनेशन कैंप और कोरोना जांच कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप ने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस कैंप का लाभ उठाया. कैंप का मुख्य उद्देश्य था ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सिनेट किया जा सके. स्थानीय लोगों ने भी इस कैंप के लिए आयोजक की जमकर सराहना की.

रोहिणी में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन
रोहिणी में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

नई दिल्ली: देश भर में एक बार फिर से कोरोना वायरस (corona virus) अपने पैर पसार रहा है. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है. इसके इतर कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर दिल्ली में अब एक बार फिर से कोरोना जांच और वैक्सिनेशन पर जोर दिया जा रहा है.

इसी कड़ी में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर आठ में आम आदमी पार्टी द्वारा कोरोना जांच कैंप (corona test camp) और वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा निशुल्क लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. इस कैंप के दौरान ऐसे लोगों को भी वैक्सीन की डोज दी गई, जिनके पास आधार कार्ड नहीं था. जबकि दूसरी ओर इस मौके पर कोरोना जांच पर भी विशेषतौर पर जोर दिया गया और राह चलते ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच भी की गई.

रोहिणी में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

कैंप के आयोजक बॉबी सहगल ने बताया कि देश में एक बार फिर से कोरोना पर पसार रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पूरी तरह से वैक्सीनेट किया जा सके. बॉबी सहगल ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य था लोगों को घर के नजदीक ही सुविधा दी जा सके. साथ ही इस दौरान डॉक्टर ने भी लोगों को जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी. जबकि, दूसरी ओर लोगों ने भी इस कदम की जमकर सराहना की और आयोजक को इसके लिए बधाई का पत्र बताया.

इसे भी पढ़ें: #COVID19: दिल्ली में कल से लगेगा नाइट कर्फ्यू

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन (New variant of corona virus Omicron) कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है. इस वायरस से निपटने का एकमात्र हथियार वैक्सिनेशन. इसी के मद्देनजर दिल्ली के रोहिणी इलाके में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया. दूसरी ओर समय रहते इस संक्रमण का पता लगाया जा सके इसलिए कोरोना जांच कैंप का भी आयोजन किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.