ETV Bharat / city

दिल्ली में मिली जिम खोलने की इजाजत, साप्ताहिक बाजार का ट्रायल पीरियड 30 सितम्बर तक

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 9:19 AM IST

order to reopen gyms in delhi
जिम खोलने की इजाजत

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब दिल्ली में जिम खोलने की इजाजत मिल चुकी है. वहीं साप्ताहिक बाजार के ट्रायल को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

नई दिल्ली: अनलॉक-4 के तहत केंद्र सरकार ने देश भर में जिम खोलने की इजाजत दे दी थी लेकिन दिल्ली में इसे लेकर अब तक प्रतिबंध था. जिम एसोसिएशन से जुड़े लोग इसे लेकर लगातार आवाज भी उठा रहे थे. पर अब अंततः जिम खोलने की इजाजत मिल चुकी है. तत्काल प्रभाव से जिम संचालक कोरोना सम्बन्धी एहतियात के साथ जिम का संचालन कर सकेंगे. इसके साथ-साथ योग संस्थानों को भी प्रतिबंध से बाहर कर दिया गया है.

order to reopen gyms in delhi
जिम खोलने की इजाजत


एहतियात पालन को लेकर डीएम को निर्देश

फिटनेस को लेकर ध्यान रखने वाले लोगों की परेशानियां अब दिल्ली में दूर होती दिख रही है. क्योंकि जिम के साथ-साथ अब योग संस्थान को भी संचालन की हरी झंडी मिल चुकी है. हालांकि कंटेनमेंट जोन में इन दोनों पर ही प्रतिबंध होगा. इन्हें कोरोना के मद्देनजर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की गाइडलाइंस और एसओपी का पालन करना होगा. जिलाधिकारियों को इसे लेकर खास तौर पर निर्देश दिया गया है कि वे कोरोना सम्बन्धी एहतियात का पालन सुनिश्चित करें.


30 सितम्बर तक साप्ताहिक बाजार ट्रायल

इसके अलावा, दिल्ली में अब साप्ताहिक बाजार के ट्रायल को भी बढ़ा दिया गया है. 14 सितंबर तक साप्ताहिक बाजार को ट्रायल पर चलाने की अनुमति मिली थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है. यानी अब 30 सितंबर तक दिल्ली की तीनों नगर निगमों के अलग-अलग जोन में प्रति दिन प्रति जोन एक सप्ताहिक बाजार लग सकेगा. यहां भी कोरोना सम्बन्धी बचाव के सख्त पालन का आदेश दिया गया है.

एलजी ने लौटा दी थी फाइल

आपको बता दें कि दिल्ली में जिम और साप्ताहिक बाजार खोलने के मुद्दे पर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच भी काफी खींचतान देखने को मिली थी. पहले उपराज्यपाल ने जिम और साप्ताहिक बाजार खोलने से जुड़ी दिल्ली सरकार द्वारा भेजी गई फाइल लौटा दी. लेकिन उसके बाद हुई डीडीएमए की बैठक में साप्ताहिक बाजार को तो ट्रायल पर मंजूरी मिली, लेकिन जिम खोलने की इजाजत नहीं मिली थी. हालांकि अब इसे लेकर हरी झंडी मिल चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.