ETV Bharat / city

EDMC: बैठक में विपक्ष ने फाड़ा आर्थिक सहायता प्रस्ताव, मेयर नेर्मल जैन ने की निंदा

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 10:46 PM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. निगम के नेता सदन प्रवेश शर्मा ने जैसे ही आर्थिक सहायता का प्रस्ताव लाया तो विपक्ष ने हंगामा कर दिया और बकाया राशि की रिपोर्ट फाड़ दी.

EDMC
ईडीएमसी

नई दिल्ली: पूर्वी निगम मुख्यालय में सदन की बैठक में नेता सदन प्रवेश शर्मा ने आर्थिक सहायता का प्रस्ताव लगाया. आर्थिक सहायता प्रस्ताव लगते ही विपक्ष ने बैठक में हंगामा कर दिया. नेता विपक्ष सहित आम आदमी पार्टी के सभी सदस्य वेल में आकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे और प्रस्ताव की कॉपी फाड़ डाली.

वीडियो रिपोर्ट
दरअसल पूर्वी नगर निगम मुख्यायल में सदन की बैठक में आज कई प्रस्ताव पास किए गए, लेकिन जब नेता सदन द्वारा आर्थिक सहायता प्रस्ताव लाया गया तभी विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया. निगम कमिश्नर द्वारा दिल्ली सरकार पर बकाया राशि की रिपोर्ट पढ़े जाने पर विपक्ष ने रिपोर्ट की कॉपी छीनने का कोशिश की.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह विपक्ष द्वारा निगम कमिश्नर के माइक को तोड़ने का प्रयास किया गया. आपको बताते चलें कि आज की बैठक में विधायक कुलदीप कुमार, अब्दुल रहमान भी मौजूद थे. उधर, महापौर निर्मल जैन ने विपक्ष द्वारा सदन में किए गए विरोध-प्रदर्शन की निंदा करते हुए कहा कि आज विपक्ष ने जो किया वो अशोभनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.