ETV Bharat / city

आगामी बजट पर युवाओं की राय, शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी तभी खुलेंगे रोजगार के द्वार

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 1:56 PM IST

ईटीवी भारत ने एक फरवरी से पेश होने वाले केंद्रीय बजट को लेकर युवाओं से बातचीत की. युवाओं को सरकार की आगामी बजट से काफी उम्मीदें है. उनका कहना है कि कोरोना काल में कई लोगों का रोजगार चला गया. शिक्षा व्यवस्था बिगड़ गई ऐसे में उम्मीद है कि सरकार इन सभी पहलुओं को भी बजट में ध्यान रखेगी.

opinion-of-youth-on-upcoming-budget
Opinion of youth on upcoming budget

नई दिल्ली: एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होने वाला है. बजट को लेकर सबकी अलग-अलग उम्मीद है. इस कड़ी में ईटीवी भारत ने युवाओं से बजट में क्या उम्मीद है, इसको लेकर बात की, युवा रोजगार से लेकर शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ इनकम टैक्स में राहत देने की उम्मीद कर रहे हैं.

गजेंद्र ने कहा कि युवा सरकार से आगामी बजट में एक उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कई लोगों का रोजगार चला गया. शिक्षा व्यवस्था बिगड़ गई ऐसे में उम्मीद है कि सरकार इन सभी पहलुओं को भी बजट में ध्यान रखेगी, जिससे कि जो समस्या खड़ी हुई है उसका कुछ हद तक समाधान हो सकेगा. वहीं नरेंद्र शर्मा ने कहा, उम्मीद है कि बजट में सरकार अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के साथ रोजगार सृजन की ओर भी ध्यान देगी. क्योंकि कोरोना में कई लोग बेरोजगार हो गए हैं वह निगाहें लगाए हुए हैं कि सरकार उनके लिए जरूर कुछ न कुछ कदम उठाएगी.

आगामी बजट से युवाओं में रोजगार की आस

पढ़ें- दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, जानिए मीटिंग में और क्या हुए फैसले


निखिल ने कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार को स्वास्थ्य की सुविधा को और बेहतर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से जो पीड़ित है उन्हें आर्थिक मदद प्रदान करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षा के लिए और फंड देना चाहिए. साथ ही स्कॉलरशिप समय से प्रदान करें. जिससे कि शोधार्थी छात्र अपना शोध अच्छे से कर सकें. वहीं छात्रा काव्या ने कहा सरकार को जीडीपी का 10 फ़ीसदी हिस्सा शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार को टैक्स में कुछ रियायत देनी चाहिए. साथ ही कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार को निजी क्षेत्र में जो लोग कार्य कर रहे हैं बजट में उन्हें भी कुछ राहत देना चाहिए.

opinion-of-youth-on-upcoming-budget
आगामी बजट से युवाओं में रोजगार की आस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.