ETV Bharat / city

रोहिणी: निगम पार्षद ने स्थानीय लोगों को दिया जिम का तोहफा, सांसद हंसराज हंस रहे मौजूद

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 6:59 PM IST

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड-25 रोहिणी बी के भाजपा निगम पार्षद कनिका जैन ने रोहिणी सेक्टर-11 में जिम की शुरुआत की, जहां उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद हंसराज हंस मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

open gym in rohini sector 11  open gym inaugurated in delhi  open gym for delhi people  रोहिणी में ओपन जिम दिल्ली  पार्षद ने खोली जिम दिल्ली  सांसद हंसराज हंस दिल्ली
रोहिणी सेक्टर-11 में जिम

नई दिल्ली : राजधानी के लोगों की फिटनेस और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड 25 रोहिणी बी के भाजपा निगम पार्षद कनिका जैन ने रोहिणी सेक्टर-11 में जिम की शुरुआत की. इस दौरान उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद हंसराज हंस मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : तिमारपुर वार्ड: गांव और कॉलोनी के मकानों का नंबरीकरण का काम हुआ शुरू

बता दें कि इस ओपन जिम को करीब 8 लाख की लागत से सांसद निधि फंड की मदद से बनाया गया है. इस मौके पर सांसद हंसराज हंस ने कहा कि भाजपा लगातार क्षेत्र के विकास की ओर अग्रसर है और इसी कड़ी में क्षेत्रवासियों को इस ओपन जिम का तोहफा दिया गया है.

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम भगत सिंह करने की मांग, साइकिल यात्रा पर निकले हरपाल

साथ ही इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद कनिका जैन ने कहा कि यहां के लोगों की काफी समय से एक जिम की मांग थी जिसको देखते हुए आज जिम की शुरुआत की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.