ETV Bharat / city

जीटीबी अस्पताल में फिर शुरू हो रही ओपीडी सेवा, डेढ़ घंटे खुलेगा डिपार्टमेंट

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:48 AM IST

पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. बुधवार से पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल जीटीबी की ओपीडी सेवाएं एक बार फिर से गैर कोरोना मरीजों के लिए खुल जाएंगी.

GTB hospital Delhi
जीटीबी अस्पताल

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के एम्स कहे जाने वाले गुरु तेगबहादुर अस्पताल में मेडिकल डायरेक्टर की अध्यक्षता में 4 जनवरी को बैठक हुई थी. इसमें तय किया गया है कि करीब सात महीने बाद जीटीबी अस्पताल की ओपीडी सेवाएं सुबह 8.30 से 10 बजे तक यानी डेढ़ घंटे खुलेंगी.

जीटीबी अस्पताल में फिर शुरू हो रही ओपीडी सेवा

इसके साथ ही ब्लड कलेक्शन की सुविधाएं भी शुरू हो जाएंगी. इसके लिए ओपीडी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगी, लेकिन फिलहाल 2-3 ऑफलाइन काउंटर भी खोले जाएंगे. हालांकि इसके बाद भी अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए एमसीएच ब्लॉक में 500 बेड आरक्षित रहेंगे. वहीं इस दौरान अस्पताल में मरीज को भर्ती करने का फैसला डिपार्टमेंट के ऊपर छोड़ दिया गया है.

OPD services will start form wednesday in GTB hospital of Delhi
डेढ़ घंटे खुलेगा डिपार्टमेंट
GTB hospital Delhi
ओपीडी सेवा होगी शुरू



ये भी पढ़े:-जीटीबी अस्पताल में हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, मौजूद रहे डॉ. हर्षवर्धन

मीटिंग में इस बात पर भी सहमति बनी कि भर्ती के साथ ही ऑपरेशन की सुविधा शुरू की जाएगी. लेकिन ऑपरेशन से पहले सभी मरीजों के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी होगा. इसके लिए आरटीपीसी आर टेस्ट किया जाएगा. इस दौरान आर्थो और गाइनी के मरीजों को टेस्ट में प्राथमिकता दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.