ETV Bharat / city

खिलौना, दुकानदार और फिर बीच बाजार धांय-धांय! ग्राहक ने 200 के लिए चला दी बंदूक

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 3:06 PM IST

आरोपी आसिफ चौधरी नाम का एक शख्स किसी महिला के साथ चाइना बाजार से कोई खिलौना खरीद कर ले गया था. उसके बाद आरोपी आसिफ करीब 2 घंटे बाद वापस दुकान पर पहुंचा. खिलौना बदलने को लेकर हुई कहासुनी से लेकर बात बंदूक चलाने तक पहुंच गई.

दुकानदार को मारी गोली

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में बीती रात एक शख्स ने दुकानदार भाइयों को गोली मार दी. दुकानदार और उस शख्स में महज दो सौ रुपये के लिए कहासुनी हो गई थी. दोनों भाइयों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. आरोपी शख्स को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया.

दो सौ रुपयों के लिए ग्राहक ने दुकानदार भाइयों को मार दीं गोली

उसके पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया. इस घटना से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई और आसपास का बाजार भी बंद हो गया. पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है.

खिलौना बदलने गया था आरोपी
घटना बीती रात सीलमपुर इलाके में सर्विस लेन पर मौजूद चाइना बाजार में हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी आसिफ चौधरी नाम का एक एक शख्स किसी महिला के साथ चाइना बाजार से कोई खिलौना खरीद कर ले गया था. उसके बाद आरोपी आसिफ करीब 2 घंटे बाद वापस दुकान पर पहुंचा. दुकान पर पहुंच कर वो कहने लगा कि उसे खिलौना बदलना है या फिर उसे खिलौने के साढ़े छह सौ रुपये वापस दे दे.

पैसों को लेकर हुई कहासुनी
इसी बात पर दुकानदार और आरोपी के बीच कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई. चश्मदीदों ने बताया कि आरोपी न केवल गाली-गलौज कर रहा था, बल्कि बार-बार जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. अभी कोई कुछ समझ पाता इसी बीच आरोपी ने बंदूक निकाल ली और दुकानदार नदीम पर तान दी. दुकान पर मौजूद नदीम के भाई शमीम ने चतुराई दिखाते हुए आरोपी से हथियार छीनने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग कर दी. इस घटना में एक गोली नदीम के पेट में लगी जबकि एक गोली शमीम के हाथ को छू कर निकल गई.

बाजार में मची अफरा-तफरी
गोली चलने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास की दुकानें भी बंद हो गईं. फौरन घटना की खबर पुलिस को दे दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच गई. तब तक घायलों को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल ले जाया जा चुका था. जहां से नदीम को देर रात में ही जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि शमीम को प्राथमिक उपचार(फर्स्ट एड) के बाद छुट्टी दे दी गई.

आरोपी से चल रही पूछताछ
मामूली बात पर फायरिंग करके चाईना बाजार चलाने वाले दुकानदारों को घायल करने वाले आरोपी को पीड़ित भाइयों ने मौके से ही दबोच लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी आसिफ चौधरी से पूछताछ कर रही है कि वह वारदात में इस्तेमाल हथियार कहां से और किस मकसद से लाया था. पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी चेक कर रही है.

Intro:उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में बीती रात महज दो सौ रुपये के लिए हुई कहासुनी के बाद एक शख्स ने दुकानदार भाइयों को गोली मार दी, इन दोनों भाइयों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है आरोपी शख्स को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया उसके पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया. इस घटना से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई और आसपास का बाजार भी बंद हो गया.पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है.


Body:घटना बीती रात सीलमपुर इलाके में स्थित सर्विस लेन पर मौजूद चाइना बाजार में हुई,बताया जाता है कि आसिफ चौधरी नाम का एक शख्स किसी महिला के साथ चाइना बाजार से कोई खिलौना खरीद कर ले गए थे,बताते हैं कि आरोपी आसिफ करीब 2 घंटे बाद वापस दुकान पर पहुंचा और कहने लगा कि उसे खिलौना बदलना है या फिर उसे खिलौने के साढ़े छह सौ रुपये वापस दे दे. इसी बात पर दुकानदार और आरोपी के बीच कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते कहासुनी ने हाथापाई का रूप धारण कर लिया. बताते हैं कि आरोपी न केवल गाली गलौज कर रहा था बल्कि बार-बार जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. अभी कोई कुछ समझ पाता इसी बीच आरोपी ने बंदूक निकाल ली और दुकानदार नदीम पर तान दी, दुकान पर मौजूद नदीम भाई शमीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी से हथियार छीनने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने फायरिंग कर दी.बताते हैं कि एक गोली नदीम के पेट में लगी जबकि एक गोली शमीम के हाथ को छू कर निकल गई.

गोली चलने से बाजार में मची अफरातफरी
गोली चलने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास की दुकानें भी बंद हो गई घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई पुलिस मौके पर पहुंच गई और तब तक घायल और शमीम को शास्त्री पार्क स्थित जब प्रवेश अस्पताल ले जाए जा चुका था जहां से नदीम को देर रात में ही जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि शमीम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ
मामूली बात पर फायरिंग कर चाईना बाजार चलाने वाले दो भाइयों को घायल करने वाले शख्स को हालांकि मौके से ही पीड़ित भाइयों ने दबोच लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी आसिफ चौधरी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात में इस्तेमाल हथियार वह कहां से और किस मकसद से लाया था.पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी चेक कर रही है.


Conclusion:सीलमपुर इलाके में गोली चलने का यह कोई नया मामला नहीं है, इस इलाके में गोली चलने की वारदात आए दिन होती रहती है. हालांकि पुलिस इस तरह की घटनाओं से जुड़े और अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार भी करती है लेकिन वारदात होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिलहाल देखना यह होगा पुलिस इस पूरे मामले के अंदर आरोपी पर किस तरह की कार्रवाई करती है.


बाईट
मौहम्मफ शमीम
गोली लगने से घायल शख्स

इसके साथ ही घटनास्थल चाईना बाजार से वॉक थ्रू और दुकान पर मौजूद लोगों से बातचीत की गई है.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.