ETV Bharat / city

टिंबर कारोबारी के घर एक करोड़ की चोरी, व्यापारियों ने बाजार बंद करने की दी चेतावनी

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 9:37 PM IST

गाजियाबाद से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरों ने घर में घुसकर लगभग एक करोड़ रुपये के जेवर और नगदी पर हाथ साफ की है. इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.

पुलिस के हाथ अभी तक खाली
पुलिस के हाथ अभी तक खाली

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में चोरों के हौसले बुलंद हैं. भैया दूज पर दिनदहाड़े चोरों ने एक करोड़ की चोरी को अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देकर चोर आसानी से फरार हो गए. कारोबारी अपनी दुकान पर गए थे और परिवार की महिलाएं भैया दूज के चलते रिश्तेदारी में गईं थी.

बताया जा रहा है कि दिन में अचानक कारोबारी का बड़ा बेटा घर पर लौटा, तो घर का सामान संदिग्ध अवस्था में इधर उधर फैला मिला. इसके बाद यह समझते देर नहीं लगी कि घर में कुछ तो गलत हुआ है. चेक करने पर पता चला कि घर से कीमती जेवर और नकदी गायब है. हालांकि, इसका आंकलन किया जा रहा है कि टोटल कितने का सामान चोरी हुआ है. अब तक की जानकारी के मुताबिक, करीब एक करोड़ रुपए की चोरी घर में हुई है.

पुलिस के हाथ अभी तक खाली

कारोबारी का नाम मुकेश गुप्ता है, जो गाजियाबाद के नामी टिंबर और स्क्रैप के कारोबारी हैं. वारदात के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. व्यापारियों में गुस्सा है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद ली. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.


मौके पर व्यापार मंडल के लोग भी पहुंच गए, जिन्होंने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा नहीं हुआ तो बाजार बंद करके विरोध जाहिर किया जाएगा. इसके अलावा थाने और चौकी के घेराव की चेतावनी भी व्यापार मंडल ने दी है. व्यापार मंडल काफी गुस्से में नजर आ रहा हैं.

इसे भी पढ़ें: राह चलते बदमाशों ने की झपटमारी, उडा ले गए सोने की चेन

अभी शुक्रवार को गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके में घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं. यही नहीं जिस इलाके में कारोबारी के घर में चोरी हुई है, उसी इलाके में कुछ महीने पहले मोबाइल की शॉप से 80 लाख रुपए की चोरी हुई थी. इससे यह साफ है कि एनसीआर में चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. चोर इतने बेखौफ हैं कि उन्हें पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है. अब तो दिन दहाड़े हो रही वारदातें पुलिसिया व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रही हैं. वहीं, मामले में एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि अभी तक तहरीर नहींआई है, जिससे चोरी हुए सामान की टोटल कीमत नहीं बताई जा सकती.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.