ETV Bharat / city

नवरात्रि : गुलजार रहा झंडेवालान मंदिर, भक्तों ने की मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 6:09 PM IST

आज नवरात्रि का दूसरा दिन है, आज मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है. दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में आज भी भक्तों की भीड़ उमड़ी.

Navratri Durgapuja Jhandewalan  सिद्धपीठ झंडेवालान मंदिर  झंडेवालान मंदिर  झंडेवालान मंदिर नवरात्र  झंडेवालान मंदिर नवरात्रि  मां ब्रह्मचारिणी की पूजा  ब्रह्मचारिणी की पूजा  दूसरा नवरात्र  second navratr  ब्रह्मचारिणी  Jhandewalan temple  second day of Navratri
Navratri Durgapuja Jhandewalan सिद्धपीठ झंडेवालान मंदिर झंडेवालान मंदिर झंडेवालान मंदिर नवरात्र झंडेवालान मंदिर नवरात्रि मां ब्रह्मचारिणी की पूजा ब्रह्मचारिणी की पूजा दूसरा नवरात्र second navratr ब्रह्मचारिणी Jhandewalan temple second day of Navratri

नई दिल्ली : कोरोना के कारण इस बार नवरात्रि का रंग फीका है, लेकिन दिल्ली के कुछ प्रसिद्ध दुर्गा मंदिरों में एहतियात के साथ दर्शन-पूजन की व्यवस्था की गई है. प्रसिद्ध सिद्धपीठ झंडेवालान मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. आज नवरात्रि के दूसरे दिन भी यहां काफी संख्या में लोग दर्शन करने आए. मंदिर में दर्शन-पूजन को लेकर खास व्यवस्था की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

एहतियात के तमाम इंतजाम

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए मंदिर में प्रवेश के लिए तीन द्वार खोले गए हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंस और मास्क को प्रवेश के लिए अनिवार्य किया गया है. मंदिर में भक्तों की भीड़ ना लगे, इसके लिए जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई है और भक्तों के आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं. सभी प्रवेश स्थलों पर सैनिटाइजेशन के लिए भी व्यवस्था की गई है, वहीं थर्मल स्कैनिंग के जरिए बॉडी टेंपरेचर भी चेक किया जा रहा है.

नहीं चढ़ा सकते फूल-प्रसाद

आज दूसरे दिन यहां मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना तो हो रही है, लेकिन आज भी यहां भक्तों को फूल प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं मिली. मंदिर प्रशासन की तरफ से इसे लेकर स्पष्ट कहा गया है कि कोरोना को देखते हुए नवरात्र के मौके पर भी किसी तरीके का प्रसाद या चढ़ावा स्वीकार नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि नवरात्र से पहले से ही मंदिर में फूल-प्रसाद के इस्तेमाल की मनाही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.