ETV Bharat / city

New Year Celebration: सीमित होंगे कनॉट प्लेस में पार्टी और सेलिब्रेशन

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 12:12 PM IST

न्यू ईयर ईव और न्यू ईयर के दिन दिल्ली के कनॉट प्लेस में पार्टी और सेलिब्रेशन सीमित रहेंगे. वहीं किसी भी तरह का लाइव म्यूजिक नहीं होगा.

Party and celebration will be limited in Connaught Place
सीमित होंगे कनॉट प्लेस में पार्टी और सेलिब्रेशन

नई दिल्ली: साल 2021 का शुभारंभ हो चुका है. 2020 खत्म हो चुका है और नए साल का जश्न जोरों पर है. नए साल के लिए तैयारियां जोरों पर है. हर साल की तरह इस साल भी कनॉट प्लेस के क्लब, डिस्क और रेस्तरां नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयार है. हालांकि इस बार अधिकतर जगहों पर लाइव म्यूजिक कार्यक्रम नहीं होंगे.

सीमित होंगे कनॉट प्लेस में पार्टी और सेलिब्रेशन

सीमित संसाधन और सीमित संख्या में मनेगा जश्न

कनॉट प्लेस इलाके की तमाम जगहों पर नए साल का जश्न तो मनाया जाएगा लेकिन ये जश्न सीमित संसाधनों के साथ साथ सीमित संख्या के लोगों के साथ ही होगा. कई जगहों पर यहां DJ नाईट और कम्पटीशन रखे गए हैं. हालांकि क्लब मालिकों को इसके अच्छे रेस्पॉन्स पर आशंका है.

हर साल नए साल की शुरुआत के मौके पर अधिकतर जगहों पर लाइव म्यूजिक कार्यक्रम होते थे लेकिन सीमित संख्या और सोशल डिस्टनसिंग के नॉर्म्स को देखते हुए क्लब मालिक सोच समझकर पैसा खर्च कर रहे हैं और ये कार्यक्रम नहीं हो रहे.

सिर्फ चलेगी DJ नाइट

मिनिस्ट्री ऑफ बियर के डायरेक्टर नवीन सचदेवा कहते हैं कि उन्हें नए साल से बहुत सी उम्मीदें हैं. हालांकि, नए साल के जश्न को लेकर वो फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. इस बार भी वो लोगों का इंतजार कर रहे हैं. DJ नाईट रखी गई है लेकिन कितने लोग जश्न मनाने आएंगे इसपर कुछ कह नहीं सकते. वो 2021 से अपनी तमाम उम्मीदें लगाए बैठे हैं.

कोई लाइव म्यूजिक नहीं

ऑर्डर रेस्तरां के मालिक सुवीत कहते हैं कि 2020 ने उनका बहुत नुक्सान किया है और अब वो 2021 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह कहते हैं कि इस बार लाइव म्यूजिक के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. चूंकि सीमित संख्या में ही लोग आने हैं और उनके भी आने का कोई सटीक अंदाजा नहीं है, इस बार सिर्फ DJ वॉर रखा गया है.

यह भी पढे़ं- CM केजरीवाल ने देशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं

वो कहते हैं कि पार्टी को सिंपल और सोबर रखा जाएगा ताकि लोग बैठकर एन्जॉय कर सकें.

कनॉट प्लेस में होते हैं कार्यक्रम

कनॉट प्लेस इलाके में हर साल नए साल को लेकर जबरदस्त कार्यक्रम होते हैं. इसी मौके पर यहां भारी पुलिस बल तैनात किया जाता है. हर उम्र के लोग यहां नए साल का जश्न मनाने और लाइव म्यूजिक का आनंद लेने आते थे. हालांकि इस बार लाइव म्यूजिक के बिना ही नए साल का जश्न मनाया जाएगा और इसमें भी कितने लोग आएंगे, इसका अंदाजा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.