ETV Bharat / city

बेटी की शादी के लिए लिया फर्जी दस्तावेज पर लोन, पकड़ा गया बुजुर्ग जालसाज

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 4:23 PM IST

फर्जी दस्तावेजों पर पांच लाख रुपये का लोन लेकर फरार हुए एक बुजुर्ग को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे फर्जीवाड़े को लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

old person arrested for loan on forged documents in delhi
बेटी की शादी के लिए लिया फर्जी दस्तावेज पर लोन, पकड़ा गया बुजुर्ग जालसाज

नई दिल्ली: फर्जी दस्तावेजों पर पांच लाख रुपये का लोन लेकर फरार हुए एक बुजुर्ग को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 65 वर्षीय रणवीर सिंह के रूप में की गई है. वह डीटीसी से सेवानिवृत्त कंडक्टर है. 2011 में उसने अपनी बेटी की शादी के लिए फर्जी दस्तावेजों पर यह लोन लिया था. पुलिस पूरे फर्जीवाड़े को लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

पकड़ा गया बुजुर्ग जालसाज
संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक की तरफ से शिकायत देकर बताया गया था कि रणवीर सिंह ने उनसे पांच लाख रुपये का लोन लिया था. 12 फरवरी 2011 को लाजपत नगर स्थित शाखा में अपनी बेटी की शादी के लिए उसने आवेदन किया था. उन्होंने इसके साथ संगम विहार स्थित एक प्रॉपर्टी को गिरवी रखा था. शुरु में उन्होंने लोन की किश्त चुकाई लेकिन इसके बाद रुपये देना बंद कर दिया. बैंक को जांच में पता चला कि उनके द्वारा जमा कराई गई जीपीए कभी हुई ही नहीं है. रणवीर सिंह के नाम पर यह जीपीए फर्जी है. इसके अलावा उसकी सैलरी स्लिप भी फर्जी है.
आर्थिक अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार

उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आर्थिक अपराध शाखा ने जांच शुरू की. पुलिस सब रजिस्ट्रार के दफ्तर पहुंची. वहां उन्होंने इस संपत्ति के दस्तावेजों की जांच की जिससे पता चला कि यह प्रॉपर्टी रणवीर सिंह के नाम पर नहीं है. इसके बाद एसीपी अमरदीप सहगल की देखरेख में एसआई चेतन और प्रवीण की टीम आरोपी की तलाश कर रही थी. हाल ही में पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए आरोपी रणवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूरे फर्जीवाड़े को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.


बेटी की शादी के लिए लिया था लोन

गिरफ्तार किया गया आरोपी रणवीर सिंह बुराड़ी का रहने वाला है. वह पहले डीटीसी में कंडक्टर था. वह नौकरी से सेवानिवृत्त हो चुका है. 2011 में उसे अपनी बेटी की शादी के लिए लोन चाहिए था. वह एक एजेंट से मिला जिसके साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों पर उसने यह लोन लिया था. उसने जब यह ईएमआई जमा करानी बंद की तो पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. बैंक अधिकारियों की मिलीभगत को लेकर भी जांच की जा रही है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.