ETV Bharat / city

सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में संक्रमित मरीजों की संख्या 211 हुई

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 5:38 PM IST

कोविड केयर सेंटर में बंदरों के आतंक से परेशान भर्ती मरीजों की आपबीती के बाद रविवार को ITBP के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सौरव चक्रवर्ती मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर के आसपास काफी जंगल है, जिससे बंदर आ जाते हैं. इससे बचने के सभी उपयुक्त व्यवस्थाएं की गई हैं.

कोविड केयर सेंटर
कोविड केयर सेंटर

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली का सबसे बड़ा अस्पताल सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर कोरोना संक्रमण के सैकेंड वेब से काफी प्रचलित है. इसी सेंटर में बंदरों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. दिल्ली में लगातार कोरोना के नए मामले हैरान कर रहे हैं. राज्य सरकार की तरफ से अस्पतालों की अगर बात की जाए तो अस्पतालों में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए पूरे इंतजाम किए गए हैं. कोरोना की तीसरी लहर में कोविड केयर सेंटर में अभी नार्मल सिम्टम्स वाले मरीज आ रहे हैं, जो नियमित दवाई और केयर से सभी मरीज ठीक भी हो रहे हैं.

राजधानी दिल्ली में जिस तरीके से हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, उसको लेकर अस्पताल में पहले ही तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पूरी तरह से कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अस्पताल तैयार हैं.

सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, बंद हो रहे कोविड टेस्टिंग सेंटर


आईटीबीपी के सीनियर मेडिकल ऑफिसर सौरव चक्रवर्ती ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ था, वह यहीं का था. कभी कभार यहां पर बंदर आ जाते हैं. हमारी पूरी टीम 24 घंटे यहां मुस्तैद रहती है. किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए लगातार नर्स और वार्ड बॉय घूमते रहते हैं. डॉक्टर बखूबी यहाँ भर्ती सभी कोरोना मरीजों का समय समय पर जाँच कर बेहतर केयर करते हैं. जब भी बंदर आते हैं, तो बन विभाग के लोग उन्हें पकड़ कर ले जाते हैं.

डॉक्टर सौरव चक्रवर्ती ने बताया कि अस्पताल के अंदर अभी 500 बेड है और इसके अलावा ऑक्सीजन की जाए जाए तो पूरी तरह से हमारे पास भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. मरीजों की देखभाल के लिए नर्सिंग सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर हमारे डॉक्टर की टीम जिन मरीजों का इलाज चल रहा है.

इसके अलावा जो लोग अस्पताल के अंदर आते हैं उन्हें सबसे पहले अपनी कोरोना की RTPCR रिपोर्ट दिखानी होती है. उसके बाद हम उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाते हैं. उन्होंने कोविड केयर का नजारा दिखाते हुए कहा कि आप देख सकते है किस तरीके से अंदर काफ़ी संख्या में बेड खाली हैं.

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अलावा सभी तरह की व्यवस्था अंदर पूरी तरह दिखाई गयी. देखरेख के लिए अलग-अलग नर्सिंग स्टाफ के स्टेशन बनाए गए हैं. आप आईसीयू वार्ड को देखिए, जिसकी आईसीयू बेड पूरी तरह से खाली पड़ी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.