ETV Bharat / city

LHMCH डॉक्टरों को तत्काल ड्यूटी जॉइन करने का नोटिस

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 6:33 PM IST

नीट पीजी काउंसलिंग (neet pg 2021 counseling) की मांग को लेकर लगभग एक महीने से डॉक्टर्स लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अब लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से उन्हें तत्काल ड्यूटी जॉइन करने को लेकर निर्देश जारी किया गया है.

LHMCH
LHMCH

नई दिल्ली : नीट पीजी काउंसलिंग की मांग को लेकर लगभग एक महीने से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Lady Hardinge Medical College Hospital) प्रशासन की तरफ से उन्हें तत्काल ड्यूटी जॉइन करने को लेकर एक निर्देश जारी किया गया है. वाइस प्रिंसिपल की तरफ से जारी निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं अस्पताल के डायरेक्टर के लगातार दिये जा रहे मौखिक आश्वासन के बावजूद कोरोना काल में जब तीसरी वेव का खतरा मंडरा रहा है, ऐसी परिस्थिति में resident doctors धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी पीजी रेजिडेंट डॉक्टर्स को सुझाव दिया जाता है कि धरना प्रदर्शन वापस ले और अपनी ड्यूटी जॉइन करें.

अगर उन्हें यह सुझाव पसंद नहीं आये तो इसे अस्पताल प्रशासन की तरफ से इसे निर्देश समझा जाए, क्योंकि रेजिडेंट डॉक्टर के हड़ताल की वजह से कोरोना मरीजों के इलाज में परेशानी हो रही है. हड़ताल की वजह से पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंस डॉक्टर्स की स्टडी भी प्रभावित हो रही है.

नोटिस
नोटिस

इसे भी पढ़ें: नीट पीजी 2021 काउंसलिंग की मांग लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने किया कैंडल मार्च, सरकार को चेतावनी.


लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय के लगातार आश्वासन के बावजूद धरना प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है. सभी पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट को चेतावनी दी जाती है कि वे अपना धरना समाप्त कर काम पर लौट आएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.