ETV Bharat / city

अगस्ता वेस्टलैंड मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका पर सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 12:48 PM IST

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी किया है. स्पेशल जज अरविंद कुमार ने सीबीआई और ईडी को 6 मई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

Notice issued to CBI and ED on bail plea of Christian Mitchell
क्रिश्चियन मिशेल

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया है. जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी किया है. स्पेशल जज अरविंद कुमार ने सीबीआई और ईडी को 6 मई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरतः अरविंद केजरीवाल



3600 करोड़ रुपये का घोटाला

3600 करोड़ रुपये के इस घोटाले में ईडी ने मिशेल को जनवरी 2019 में गिरफ्तार किया था. मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित कर दिसंबर 2018 में भारत लाया गया था. 23 अक्टूबर 2020 को कोर्ट ने सीबीआई की ओर से दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. चार्जशीट में 13 को आरोपी बनाया गया है. 19 सितंबर 2020 को सीबीआई ने पूरक चार्जशीट दाखिल किया था.

13 लोगों को आरोपी बनाया गया

चार्जशीट में क्रिश्चियन मिशेल, राजीव सक्सेना, अगस्ता वेस्टलैंट इंटरनेशनल के डायरेक्टर जी सापोनारो और वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदार संदीप त्यागी समेत 13 को आरोपी बनाया गया है. इस चार्जशीट में पूर्व सीएजी और पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को आरोपी नहीं बनाया गया है क्योंकि उनके खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए अभी सीबीआई को कोई स्वीकृति नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.