ETV Bharat / city

उत्तर रेलवे चला रही है होली स्पेशल ट्रेनें, 18 स्पेशल ट्रेनें होली पर चलेंगी

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 7:59 PM IST

लॉकडाउन और कोरोना के मामले कम होने के बाद यह पहली दफ़ा होगा, जब होली में लोग अपने घर छुट्टी में ट्रेन से जाते दिखेंगे. ट्रेनों में जनवरी से ही सीट फुल होनी शुरू हो गई थीं. अब तो यह आलम है कि किसी भी ट्रेन में सीट नहीं बची है. इसी बीच होली पर घर जाने वाले लोगों के लिए उत्तर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई है.

northern-railway-runs-many-special-trains-for-people-going-home-on-holi
northern-railway-runs-many-special-trains-for-people-going-home-on-holi

नई दिल्ली : लॉकडाउन और कोरोना के मामले कम होने के बाद यह पहली दफ़ा होगा, जब होली में लोग अपने घर छुट्टी में ट्रेन से जाते दिखेंगे. ट्रेनों में जनवरी से ही सीट फुल होनी शुरू हो गई थीं. अब तो यह आलम है कि किसी भी ट्रेन में सीट नहीं बची है. इसी बीच होली में घर जाने वाले लोगों के लिए उत्तर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई है.



उत्‍तर रेलवे विभिन्‍न स्थानों के लिए होली स्‍पेशल रेल गाड़ियों का संचालन करने जा रही है. 04053/04054 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित वातानुकूलित होली स्‍पेशल सप्‍ताह में दो दिन चलेगी. 04053 आनन्‍द विहार टर्मिनल-उधमपुर आरक्षित वातानुकूलित होली स्‍पेशल दिनांक 10.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक सोमवार और वीरवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.15 बजे उधमपुर पहुंचेगी.

Northern Railway runs many special trains for people going home on Holi
उत्तर रेलवे चला रही है होली स्पेशल ट्रेनें, 18 स्पेशल ट्रेनें होली पर चलेंगी



वापसी दिशा में 04054 उधमपुर-आनन्‍द विहार टर्मिनल आरक्षित वातानुकूलित होली स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.03.2022 से 22.03.2022 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को उधमपुर से रात 09.40 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. मार्ग में यह स्‍पेशल रेल गाड़ी ग़ाज़ियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्‍बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी और जम्‍मूतवी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Northern Railway runs many special trains for people going home on Holi
उत्तर रेलवे चला रही है होली स्पेशल ट्रेनें, 18 स्पेशल ट्रेनें होली पर चलेंगी



04672/04671 श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली- श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा आरक्षित साप्‍ताहिक होली स्‍पेशल 04672 श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली-आरक्षित साप्‍ताहिक होली स्‍पेशल दिनांक 13.03.22 और 20.03.22 को वैष्‍णो देवी कटड़ा से शाम 06.10 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.40 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ेंः मां ने बेटी काे संपत्ति से बेदखल करने की दी धमकी ताे साथी के साथ मिलकर करवा दी हत्या
04530/04529 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा आरक्षित होली स्‍पेशल रेलगाड़ी सप्‍ताह में दो दिन चलेगी. दिनांक 13.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्‍येक रविवार और बुधवार को बठिंडा से रात 09.05 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन शाम 05.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04529 वाराणसी-बठिंडा होली स्‍पेशल रेलगाड़ी (सप्‍ताह में दो दिन) दिनांक 14.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक सोमवार और वीरवार को वाराणसी से रात 09.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 07.10 बजे बठिंडा पहुंचेगी. मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.