ETV Bharat / city

कोहरे के दौरान रेल पटरियों के रात्रिकालीन निरीक्षणों में आए तेजी : आशुतोष गंगल

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 10:47 PM IST

त्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने प्रधान कार्यालय बड़ौदा हाउस में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से उत्तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मौजूदा कोहरे के मौसम के मद्देनज़र रेल पटरियों की दरारों और वैल्‍डों पर ध्‍यान केन्द्रित करने पर चर्चा की गई.

आशुतोष गंगल
आशुतोष गंगल

नई दिल्ली : उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने प्रधान कार्यालय बड़ौदा हाउस में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से उत्तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मौजूदा कोहरे के मौसम के मद्देनज़र रेल पटरियों की दरारों और वैल्‍डों पर ध्‍यान केन्द्रित करने पर चर्चा की गई.

उन्‍होंने कहा कि रेल पथों, वैल्‍डों के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने और रेल पटरियों के निकट स्‍क्रैप को हटाने के लिए जोन में किए गए कार्यों की समीक्षा की. उन्‍होंने संरक्षा संबंधी कार्यों और उत्‍पादों में उपयोग में लाए जाने वाली वस्‍तुओं और सामग्री के निर्माण के दौरान कच्‍चे माल की गुणवत्‍ता पर बल दिया. इसके साथ ही कोहरे के मौसम के दौरान संरक्षा बढ़ाने के लिए जहां आवश्‍यक है, वहां कर्मचारियों को परामर्श देने के लिए मंडलों को अभियान चलाने के निर्देश दिए. पटरियों में दरारों और वैल्‍डों की निगरानी व्‍यापक रूप से की जानी चाहिए और इसमें कोई गलती नहीं रहनी चाहिए.

उन्‍होंने ओएचई तथा रेल लाइनों पर अवस्थित बिजली के अन्‍य उपकरणों की सुरक्षा और संरक्षा एवं रेलगाडि़यों के निर्बाध परिचालन के लिए रेलपथों और रिले पैनल रूमों में संरक्षा बनाए रखने पर बल दिया. विभागाध्‍यक्षों को समय से सारे कामों पर ध्यान देने और संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मालभाड़ा लदान की रफ्तार बनाए रखने के निर्देश दिए.


फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों के साथ परस्‍पर सम्‍पर्क बनाए रखना चाहिए. उन्‍होंने निर्देश दिए कि बीडीयू को ग्राहकों के बीच भरोसे, सहयोग और आत्‍मविश्‍वास का माहौल बनाए रखना चाहिए. रेलवे द्वारा जा रही रियायतों और उपायों को ग्राहकों तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए. उन्‍होंने यह भी बताया कि हर गुजरते माह के साथ खाद्यान्‍न और अन्‍य मदों के लदान में वृद्धि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.