ETV Bharat / city

उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने प्रदूषण को देखते हुए की 'कॉप्स ऑन व्हील' अभियान की शुरुआत

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 3:03 AM IST

Updated : Oct 22, 2020, 6:31 AM IST

बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि कॉप्स ऑन व्हील्स के जरिए बाहरी उत्तरी जिला पुलिस के जवान साईकिल से पेट्रोलिंग कर क्षेत्र की हर जनता तक पहुंच बनाने का काम करेंगे. गौरव शर्मा ने बताया कि साईकिल पेट्रोलिंग के माध्यम से जहां एक ओर पेट्रोल की बचत होगी. वहीं दूसरी ओर प्रदूषण पर भी कुछ हद तक लगाम लगाया जा सकेगा.

Northern Outer District Police launches Cops on Wheels campaign regarding pollution
कॉप्स ऑन व्हील दिल्ली पुलिस उत्तरी बाहरी जिला पुलिस साइकिल पेट्रोलिंग दिल्ली पुलिस साइकिल पेट्रोलिंग दिल्ली प्रदूषण कॉप्स ऑन व्हील

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण लगाने के मकसद से लोगों तक पहुंच बनाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. इस पहल को 'कॉप्स ऑन व्हील्स' का नाम दिया गया है. इसके माध्यम से दिल्ली पुलिस के जवान अब साईकिल से पेट्रोलिंग कर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेगी.

कॉप्स ऑन व्हील के तहत पेट्रोलिंग करती पुलिस
पुलिसकर्मी साइकिल से करेंगे गश्त

राजधानी दिल्ली की पुलिस अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए और समाज से एक बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए लगातार प्रयासरत रही है. दिल्ली पुलिस लगातार नई नई योजनाओं और अभियान के माध्यम से जनता को भी जागरूक करने का काम करती है.

इसी फेहरिस्त में दिल्ली की बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के मकसद से लोगों तक पहुंचने के लिए दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच अब साईकिल का सहारा लिया है. दिल्ली पुलिस के जवान अब साईकिल से पेट्रोलिंग कर सड़कों, गलियों और तमाम चौक-चौराहों पर निगरानी करेंगे. बाहरी उत्तरी जिला पुलिस के उपायुक्त गौरव शर्मा ने इस पहल को कॉप्स ऑन व्हील्स का नाम दिया है.


'साइकिल गश्त से प्रदूषण में भी आएगी कमी'

बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि कॉप्स ऑन व्हील्स के जरिए बाहरी उत्तरी जिला पुलिस के जवान साईकिल से पेट्रोलिंग कर क्षेत्र की हर जनता तक पहुंच बनाने का काम करेंगे. गौरव शर्मा ने बताया कि साईकिल पेट्रोलिंग के माध्यम से जहां एक ओर पेट्रोल की बचत होगी. वहीं दूसरी ओर प्रदूषण पर भी कुछ हद तक लगाम लगाया जा सकेगा. साथ ही पुलिस के जवान अपनी फिटनेस पर भी काम कर सकेंगे.

Last Updated : Oct 22, 2020, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.