ETV Bharat / city

भारी हंगामे के बाद नॉर्थ MCD ने व्यापारियों को दी बड़ी राहत, TAX रेट किया रिवाइज

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 3:22 PM IST

नॉर्थ MCD ने TAX की बढ़ी हुई दरों को रिवाइज कर व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत दी है. सदन में हंगामे के बाद इसको लेकर आज नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

North MDC gives relief in tax rates to traders
North MDC ने व्यापारियों को दी बड़ी राहत

नई दिल्ली: नॉर्थ MCDने व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत दी है. फैक्ट्री लाइसेंस और जनरल ट्रेड लाइसेंस के बढ़ाए गए कर दरों का रिवीजन करते हुए ये पूरी तरीके से वापस ले ली गई हैं. इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.दरअसल, बीते दिनों टैक्स बढ़ाने के नॉर्थ MCD के फैसले का व्यापारी वर्ग लगातार विरोध कर रहा था। इसे देखते हुए नॉर्थ MCD प्रशासन को टैक्स रिवीजन का फैसला लेना पड़ा है. इस फैसले के बाद बढ़ी हुई टैक्स दरें वापस लेने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इस नोटिफिकेशन में स्पष्ट तौर पर कहा है कि निगम के द्वारा बढ़ाई गई दरों को रिवाइज करके पुरानी दरों को दोबारा लागू किया जा रहा है.

गौरतलब है कि कोरोना की वजह से राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में हर कारोबार पर काफी बुरा असर पड़ा है. जिसकी वजह से व्यापारियों की परेशानी कई गुना बढ़ गई है. ऐसे में निगम के टैक्स बढ़ाने के फैसले का व्यापारी लगातार विरोध कर रहे थे. व्यापारियों के विरोध को देखते हुए नगर निगम प्रशासन को फैसला वापस लेना पड़ा है.

ये भी पढ़ें : हंगामे की भेंट चढ़ी नॉर्थ MCD सदन की बैठक, मेयर ने विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार

बता दें कि आज जारी की गई नोटिफिकेशन में फैक्ट्री लाइसेंस के साथ-साथ जनरल ट्रेड लाइसेंस की बढ़ाई की दरों को पूरे तरीके से वापस ले लिया गया है. जनरल ट्रेड लाइसेंस A एंड B कैटेगरी में आने वाली 10 स्क्वॉयर मीटर तक की दुकान वाले कारोबारियों को 3450 रुपए टैक्स देना होता था. जिसे अब बदलकर पहले की तरह ₹500 कर दिया गया है. हॉर्स पावर के आधार पर निर्धारित फैक्ट्री लाइसेंस फीस को पहले की रेट पर ही फिक्स कर दिया गया है. सामान को स्टोर करने वाले गोडाउन के टैक्स रेट भी रिवाइज कर दी गई हैं.

इसे भी पढ़ें: हाउस चलाने में फ़ेल हुए मेयर राजा इक़बाल सिंह, हंगामे की भेंट चढ़े जनता के मुद्दे

नॉर्थ MCD के सदन में टैक्स रेट बढ़ाने के फैसले के खिलाफ जमकर हंगामा हुआ. आज नॉर्थ MCD सदन में विपक्षी सदस्यों के विरोध और हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. जिसके बाद बढ़ी टैक्स दरें वापस लेने का नोटिफिकेशन जारी करना पड़ा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.