ETV Bharat / city

North MCD आवारा पशुओं और अवैध डेयरियों पर लगेगी लगाम

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 9:03 PM IST

निगम ने अपने सभी जोन में वेटरनरी विभाग से जुड़े अधिकारियों को आवारा पशुओं और अवैध डेयरियों के मद्देनजर विशेष दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. इसके तहत अब एक बार फिर इस ड्राइव को तेजी के साथ शुरू किया जा रहा है. हर एक जोन में आवारा पशुओं को गौशाला तक पहुंचाने के लिए एक विशेष वाहन का भी इंतजाम किया गया है.

North MCD will rein in stray animals and illegal dairy
एक बार फिर आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान

नई दिल्ली: आवारा पशुओं ने एक बार फिर निगम की परेशानियां बढ़ा दी हैं, जिसको देखते हुए निगम एक बार फिर आवारा पशुओं की समस्याओं को देखते हुए स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने अधिकारियों को आवारा पशुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

600 से ज्यादा आवारा पशुओं को गौशाला भेजा गया

बता दें निगम की तरफ से आवारा पशुओं और अवैध डेयरियों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें लॉकडाउन लगने से पहले फरवरी और मार्च के महीने में 600 से ज्यादा आवारा पशुओं को पकड़ कर न सिर्फ गौशाला भेजा गया था. बल्कि 100 से ज्यादा अवैध डेयरियों को भी सील किया गया था. साथ ही तीन लाख से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला गया था.

एक बार फिर आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान

एक बार फिर आवारा पशुओं के खिलाफ अभियान

स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली की जनता को राहत और सुविधा प्रदान करने के लिए निगम प्रतिबद्ध है और इसी कड़ी में लॉकडाउन के बाद एक बार फिर आवारा पशुओं के खिलाफ इस अभियान को तेज गति के साथ शुरू किया जा रहा है. जिसके लिए बकायदा अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं. इस अभियान का उद्देश्य आवारा पशुओं की वजह से पैदा होने वाली समस्याओं का समाधान करना है, जिसके मद्देनजर निगम सख्ती के साथ तेज गति से एक्शन लेगा.

यह भी पढ़ें:- आवारा पशुओं पर लॉकडाउन का असर, भूख से भटकने को मजबूर



जनता को राहत और सुविधा देने के लिए निगम इस ड्राइव को एक बार फिर तेजी के साथ शुरू कर रही है. ताकि न सिर्फ आवारा पशुओं की वजह से होने वाले सड़क हादसों की घटनाओं में कमी लाई जा सके. बल्कि आवारा पशुओं को सड़कों पर घूमने से रोका भी जा सके.

यह भी पढ़ें:- कोरोना कर्फ्यू में भूखे न मरें बेज़ुबान, सड़कों पर आवारा पशुओं का पेट भर रही यह संस्था



पशुओं के लिए विशेष वाहन का भी इंतजाम किया गया

निगम ने अपने सभी जोन में वेटरनरी विभाग से जुड़े अधिकारियों को आवारा पशुओं और अवैध डेयरियों के मद्देनजर विशेष दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. इसके तहत अब एक बार फिर इस ड्राइव को तेजी के साथ शुरू किया जा रहा है. हर एक जोन में आवारा पशुओं को गौशाला तक पहुंचाने के लिए एक विशेष वाहन का भी इंतजाम किया गया है, जिसमें हाइड्रोलिक लिफ्ट भी लगी है, जिसकी सहायता से आसानी से पशुओं को गौशाला तक पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.