ETV Bharat / city

North MCD ने कन्वर्जन चार्ज का नोटिस भेजा, परेशानी में पुरानी दिल्ली के व्यापारी

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:04 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं.दिल्ली का व्यापार भी दोबारा वापस पटरी पर लौटने लगा है. धीरे-धीरे दुकानें खुलने लगी है. लेकिन इसी बीच नॉर्थ एमसीडी ने व्यापारियों को कन्वर्जन चार्ज भरने के लिए नोटिस भेजे हैं.

delhi update news
दिल्ली में कन्वर्जन चार्ज का नोटिस

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के चलते व्यापारी आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में अब अनलॉक के तहत व्यापारियों को थोड़ी राहत मिली है और दिल्ली का बाजार दोबारा पटरी पर वापस लौट रहा हैं. लेकिन इस बीच नॉर्थ एमसीडी ने पुरानी दिल्ली और चांदनी चौक के क्षेत्र में एक बार फिर व्यापारियों को कन्वर्जन चार्ज भरने के लिए नोटिस भेजे हैं. इसकी वजह से व्यापारी न सिर्फ नाराज है बल्कि व्यापारियों की परेशानी भी कन्वर्जन चार्ज के नोटिस के कई गुना तक बढ़ गया है. व्यापारियों की मानें तो चांदनी चौक का क्षेत्र स्पेशल जोन में आता है. ऐसे में इस क्षेत्र में कन्वर्जन चार्ज के नोटिस भेजना गलत है. इसको लेकर व्यापारियों में नाराजगी है.

नोटिस में व्यापारियों को स्पष्ट तौर पर निगम ने यह कहा है कि अगर कन्वर्जन चार्ज को तुरंत प्रभाव से जमा नहीं कराया गया तो सीलिंग की मार झेलनी पड़ सकती है. दिल्ली के अंदर सीलिंग का मुद्दा पिछले काफी लंबे समय से व्यापारियों की यह सबसे बड़ा सर का दर्द है.

delhi update news
व्यापारियों को कन्वर्जन चार्ज का नोटिस
व्यापारियों के बीच में चिंता का माहौल भी है. पुरानी दिल्ली के क्षेत्र के व्यापारियों की मानें तो चांदनी चौक का इलाका स्पेशल जोन के एरिया में आता है ऐसे में इस क्षेत्र में कन्वर्जन चार्ज नहीं लगाया जा सकता. लेकिन उसके बावजूद भी निगम के द्वारा नोटिस दिए जा रहे हैं. चांदनी चौक के अंदर स्थित भागीरथ पैलेस मार्केट के प्रेसिडेंट भारत आहूजा ने बताया कि दुकानदारों को कन्वर्जन चार्ज के रूप में ना सिर्फ परेशान किया जा रहा बल्कि हजारों रुपये जमा कराने के लिए कहा जा रहा है. इससे बाजार के अंदर व्यापारियों की चिंताएं काफी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के दाखिले की मांग पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी

भारत आहूजा ने कहा कि पहले से व्यापारी कोरोना की तीसरी लहर के चलते आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही निगम अधिकारियों के साथ चांदनी चौक के विभिन्न व्यापारिक संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. इसमें हल निकलने की उम्मीद है. हालांकि चांदनी चौक के प्रमुख बाजार की लोडिंग अनलोडिंग और पार्किंग समेत कई ऐसी परेशानियां अभी भी बदस्तूर जारी है. इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है.

इस पूरे मामले पर नगर निगम ने यह कहा कि 1965 से पहले की जो दुकानें है सिर्फ उनको कन्वर्जन चार्ज से छूट दी गई है. उसके बाद कि सभी दुकानों के लिए कन्वर्जन चार्ज निगम को जमा कराना होगा. दुकानदारों के मुताबिक, चांदनी चौक के कुछ बाजार आजाद मार्केट, भागीरथ पैलेस समेत अन्य बाजारों के दुकानदारों को नोटिस भेजे गए हैं. व्यापारियों को निगम के द्वारा जानबूझकर परेशान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.