ETV Bharat / city

मोरी गेट में लगा कंपोस्ट प्लांट, नॉर्थ MCD के मेयर राजा इकबाल सिंह ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 8:56 PM IST

नॉर्थ MCD के मेयर राजा इकबाल सिंह ने मोरी गेट इलाके में कंपोस्ट प्लांट का उद्घाटन किया. 6 एरोबिक ड्रम वाले इस प्लांट में पार्कों का अपशिष्ट इस्तेमाल करके हर दिन 150 किलो ग्राम कंपोस्ट का उत्पादन हो सकेगा.

North MCD Mayor Raja Iqbal Singh inaugurated compost plant at Mori Gate
मोरी गेट में कंपोस्ट प्लांट का नॉर्थ MCD के मेयर राजा इकबाल सिंह ने उद्घाटन किया

नई दिल्ली : दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी में से एक उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आज अपने तहत आने वाले मोरी गेट इलाके में कंपोस्ट प्लांट की शुरुआत कर दी है. यह कंपोस्ट प्लांट अपने आप में अलग है, क्योंकि इस कंपोस्ट प्लांट में 6 एरोबिक ड्रम लगे हुए हैं. जिनकी सहायता से हर दिन 150 किलो कंपोस्ट का उत्पादन किया जा सकेगा. इस प्लांट का उद्घाटन आज नॉर्थ MCD के मेयर राजा इकबाल सिंह ने स्थानीय पार्षद और पूर्व मेयर अवतार सिंह की मौजूदगी में किया.

इस कंपोस्ट प्लांट के शुरू होने के बाद पुरानी दिल्ली के पार्कों से आने वाले कचरे का आसानी से निस्तारण करके कंपोस्ट बनाया जा सकेगा. यह कंपोस्ट दोबारा पार्कों में पेड़-पौधों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इस मौके पर मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि कंपोस्ट प्लांट के उद्घाटन से निगम के पार्कों में सूखे पत्तों व अन्य हरित अपशिष्ट से कम खर्च में अच्छी गुणवत्ता वाली खाद प्राप्त होगी. जिसका प्रयोग पार्कों और अन्य जगहों पर किया जाएगा. यह संयंत्र हरित अपशिष्ट को प्रबंधित रूप से खाद में बदलने में सहायक होगा.


इसे भी पढ़ें : गीता कॉलोनी में Plastic रियूज के लिए निगम ने लगाया प्लास्टिक सेग्रिगेशन प्लांट

पूर्व मेयर अवतार सिंह ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम लगातार जनता के हित में कार्य कर रहा है. ताकि पार्कों को सुन्दर और व्यवस्थित रखा जा सके. इस कम्पोस्ट प्लांट में 1 TPD क्षमता वाले 6 एरोबिक ड्रम लगे हुए हैं. इस कम्पोस्ट प्लांट के जरिए रोज 150 किलोग्राम कम्पोस्ट का उत्पादन हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.