ETV Bharat / city

एक्शन मोड में नॉर्थ एमसीडी, मच्छर जनित बीमारियों पर लगेगी रोक

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 8:22 PM IST

दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों से जंग लड़ने के लिए नॉर्थ एमसीडी ने कमर कस ली है. एमसीडी के पास न तो कर्मचारियों की कमी है और न ही दवाइयों की कमी है. मॉस्किटो ब्रीडिंग को रोकने के लिए लगातार दवाइयों का छिड़काव करवाया जा रहा है. नालों की सफाई भी करवानी शुरु की गई है.

North MCD in action mode over mosquito-borne diseases
एक्शन मोड में नॉर्थ एमसीडी, मच्छर जनित बीमारियों पर लगेगी रोक

नई दिल्ली : राजधानी में मच्छर जनित बीमारियों को देखते हुए निगम एक्शन मोड में आ गया है. हेल्थ कमिटी के चेयरमैन ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए. पिछले वर्षों की भांति इस साल भी मच्छर जनित बीमारी पर निगम लगाम लगाने की कोशिश करेगी.

एक्शन मोड में नॉर्थ एमसीडी, मच्छर जनित बीमारियों पर लगेगी रोक

ये भी पढ़ें : मच्छर जनित बीमारियों ने दिल्ली में दी दस्तक, नॉर्थ एमसीडी की तैयारियां पूरी

मच्छर जनित बीमारियों को लेकर निगम ने कसी कमर

नॉर्थ एमसीडी हेल्थ कमिटी के चेयरमैन विनीत वोहरा ने कहा कि इस साल मच्छरों की ब्रीडिंग पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हुई है. जिसको देखते हुए नॉर्थ एमसीडी ने अपनी तरफ से अभी से ही मॉस्किटो ब्रीडिंग को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाना शुरू कर दिए हैं. लगातार न सिर्फ दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है बल्कि डीबीसी कर्मचारियों के द्वारा सर्वे भी शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम करवाएगा नालों की सफाई

डीबीसी कर्मचारी कर रहे घर-घर जाकर सर्वे

विनीत वोहरा ने कहा कि नॉर्थ एमसीडी ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तमाम आरडब्लूए से भी इस संबंध में बात की है ताकि डीबीसी कर्मचारी घर-घर जाकर सर्वे की प्रक्रिया को पूरी कर सके. यदि किसी के घर में लारवा पाया भी गया तो उसका अभी चालान नहीं किया जाएगा. बल्कि दवाई डाल कर मच्छर जनित बीमारियों के फैलने की आकांक्षाओं को समाप्त किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.