ETV Bharat / city

आवारा पशुओं पर निगम सख़्त, 948 पशु भेजे गए गोशाला

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 2:12 PM IST

दिल्ली नॉर्थ एमसीडी एक बड़ी समस्या आवारा पशुओं की भी है. जिसके समाधान के लिए नॉर्थ एमसीडी लगातार प्रयासरत है. नॉर्थ एमसीडी ने पिछले 2 महीने में कई अवैध रूप से चल रही डेरियों पर सख्त कार्रवाई की है.

North MCD in action mode
आवारा पशुओं पर निगम सख़्त

नई दिल्ली: दिल्ली की नॉर्थ एमसीडी के सामने सबसे बड़ी समस्या आवारा पशुओं की है. जिसके समाधान के लिए निगम इन दिनों काफी तेज गति के साथ एक्शन मोड में है. पिछले 2 महीने के अंतराल में निगम ने अवैध रूप से उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में चल रही डेरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई साथ ही कई डेरियों को सील भी किया जा चुका है.

आवारा पशुओं पर निगम सख़्त

ये भी पढ़ें: आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां


पिछले 2 महीने में 350 डेरियों पर सख्त कार्रवाई

नॉर्थ एमसीडी की आवारा पशुओं की परेशानी को हल करने के लिए निगम ने पिछले 2 महीने में लगभग 350 डेरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, साथ ही इनमें से कई डेरियों को सील भी किया.जिसके साथ ही 948 आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भी भेज दिया गया है. अब तक कुल अवैध डेरियों पर चालान करके 3 लाख रुपये भी निगम से वसूल किये है.

स्टैंडिंग चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी का कहना है कि दिल्ली की जनता की सुविधा को देखते हुए निगम के द्वारा जल्द ही आवारा पशुओं की समस्या को पूर्ण रूप से जड़ से खत्म कर दिया जाएगा. जिसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.