ETV Bharat / city

नॉर्थ एमसीडी ने 73 मेंटर शिक्षकों को किया सम्मानित

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:28 PM IST

नॉर्थ एमसीडी में गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 73 मेंटर टीचर्स को निगम ने सम्मानित किया.

north mcd honored 73 mentor teachers in delhi
मेयर जयप्रकाश ने सबको सम्मानित किया

नई दिल्ली : नॉर्थ एमसीडी ने गुरुवार को शिक्षकों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें निगम विद्यालयों में कार्यरत 73 शिक्षकों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने सबको सम्मानित किया.

नॉर्थ एमसीडी ने 73 मेंटर शिक्षकों को किया सम्मानित

दरअसल, कोरोना काल में शिक्षकों ने मेंटर टीचर्स की भूमिका निभाते हुए अपनी जिम्मेदारी को न सिर्फ निभाया बल्कि ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य भी किया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के सबसे पुराने चारों स्पोर्ट्स क्लब होंगे बंद, नॉर्थ एमसीडी में पास हुआ प्रस्ताव

वहीं, मेयर जयप्रकाश ने कहा कि निगम के शिक्षकों ने कोरोना काल में ऑनलाइन एजुकेशन के क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति तरीके से निभाया. इसके लिए शिक्षक बधाई के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें : नॉर्थ एमसीडी ने जारी किया 540 करोड़ का वेतन, हाउस मेयर ने की घोषणा

वहीं शिक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा गुप्ता ने भी निगम में कार्यरत शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षकों ने जिस तरह से सीमित संसाधनों में अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति तरीके से निभाया वह तारीफ के काबिल है. निगम में कार्यरत शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान आने वाले समय में जल्द किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.