ETV Bharat / city

नॉर्थ एमसीडी का डॉग पार्क पेट ऑनर्स के लिए बना पसंदीदा स्पॉट

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 6:24 PM IST

नॉर्थ एमसीडी ने राजेंद्र नगर वार्ड में पेट डॉग ऑनर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए डॉग पार्क बनाया है. जिसका अब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पार्क में पशु प्रेमी भारी तादाद में अब आने लगे हैं. इस पार्क में लोग अपने कुत्तों को घुमाते हैं. और खुद भी सैर-सपाटा करते हैं.

North MCD dog park favorite spot for pet owners
North MCD dog park favorite spot for pet owners

नई दिल्ली : नॉर्थ एमसीडी ने राजेंद्र नगर वार्ड में पेट ऑनर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए डॉग पार्क बनाया है. जिसका अब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. पार्क में पशु प्रेमी भारी तादाद में अब आने लगे हैं. इस पार्क में लोग अपने कुत्तों को घुमाते हैं. और खुद भी सैर-सपाटा करते हैं. रोज 50 से 60 लोग अपने डॉग के साथ आकर डॉग्स को ट्रेन करते हैं.

छुट्टी के दिनों में, विशेष तौर पर शनिवार और रविवार को पार्क में भीड़ बढ़ जाती है. यह पार्क डॉग ऑनर्स के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. पार्क को मॉडर्न टेक्नीक के साथ डॉग्स ट्रेनिंग के लिए जरूरी ड्रिल्स के साथ बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.

नॉर्थ एमसीडी का डॉग पार्क पेट ऑनर्स के लिए बना पसंदीदा स्पॉट

पार्क में एंट्री प्वॉइंट पर एक क्यू-आर कोड स्कैनर लगाया गया है. जो भी पेट ऑनर पहली बार अपने डॉग के साथ पार्क आता है. वह इस क्यू-आर कोड को स्कैन करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करता है.

North MCD dog park favorite spot for pet owners
नॉर्थ एमसीडी का डॉग पार्क पेट ऑनर्स के लिए बना पसंदीदा स्पॉट

इसे भी पढ़ें : द्वारका का ऐसा पार्क, जहां पहुंच कर लोगों को मिलता है सुकून

जिससे उस डॉग ऑनर का डाटा भी निगम की वेबसाइट पर अपडेट हो जाता है. इसके जरिए निगम प्रशासन डॉग ऑनर्स को कई तरह की जानकारियां और सुझाव भी देता रहता है.

North MCD dog park favorite spot for pet owners
नॉर्थ एमसीडी का डॉग पार्क पेट ऑनर्स के लिए बना पसंदीदा स्पॉट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.