प्रेम नगर में चला बुलडोजर, उद्यान विभाग की जमीन को कराया खाली

author img

By

Published : May 12, 2022, 6:28 PM IST

delhi update news

दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली नगर निगम द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसके चलते आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता अब आमने-सामने हैं.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली नगर निगम की तरफ से विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस बीच आज प्रेम नगर रोहिणी समेत कई अन्य इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर का प्रयोग कर कार्रवाई की गई है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के वार्ड में आने वाले प्रेम नगर के गली नंबर छह में निगम के उद्यान विभाग की जमीन को खाली करवा कर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस जमीन पर पिछले कई सालों से अवैध रूप से कब्जा हो रखा था, जहां पर लोग कबाड़ को जमा कर व्यापार करते थे, उसे आज खाली कराया गया है.

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता वार्ड 98 N से चुनकर आते हैं. यहां नॉर्थ एमसीडी की तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. दरअसल वार्ड नंबर- 98 N पटेल नगर में आने वाले प्रेम नगर की गली नंबर 6 के अंतर्गत निगम के ही उद्यान विभाग की जमीन पर स्थानीय लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था. इस जमीन पर कबाड़ के व्यापार के लिए प्रयोग भी किया जा रहा था. इस बीच निगम ने प्रेम नगर गली नंबर 6 में स्थित उद्यान विभाग की जमीन को खाली कराने के मद्देनजर अभियान चलाया गया. इसमें दो जेसीबी, चार ट्रक, 25 ऑटो टिपर समेत निगम के 60 कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे. साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के 40 जवान मौके पर मौजूद रहे.

प्रेम नगर में नॉर्थ एमसीडी का बुलडोजर

ये भी पढ़ें : सुंदर नगरी और नंद नगरी इलाके में चला निगम का बुलडोजर, 5 किलोमीटर सड़क अतिक्रमण मुक्त

आज सुबह अतिक्रमण के खिलाफ निगम द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की खबर जैसे ही प्रेम नगर गली नंबर 6 के स्थानीय लोगों को मिली तो वहां पर उद्यान विभाग की जमीन पर जिन भी लोगों ने कब्जा कर कबाड़ को एकत्रित किया था. उन सभी लोगों ने अपना सामान वहां से हटाना शुरू कर दिया. कबाड़ का सामान हटा रहे लोगों ने बताया कि उन्हें पता है कि यह सरकारी जमीन है और यहां पर इस तरह से सामान नहीं रखा जा सकता. लेकिन उसके बावजूद भी वह यहां पर इस तरह से सामान रख रहे थे.

लोगों ने अपनी गलती मानी और कहा कि वह गरीब लोग हैं और उनके पास कोई और जगह नहीं थी, मजबूरी में उन्हें यहां पर अपना सामान रखना पड़ा. कबाड़ का सामान उठाने वाले लोगों ने बताया कि पिछले 30 से 35 सालों से यहां की यही हालात है. जब भी नगर निगम के द्वारा यहां पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तब यहां से सामान हटा लिया जाता और उसके बाद दोबारा सामान रख दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.