ETV Bharat / city

उपचुनाव में लगेगा अरविंद केजरीवाल को झटका- मनोज तिवारी

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 3:40 PM IST

North East Delhi MP Manoj Tiwari held a press conference
सांसद मनोज तिवारी

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने उपचुनाव के मद्देनजर कल्याणपुरी इलाके में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उपचुनाव में अरविंद केजरीवाल को झटका लगेगा.

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने उपचुनाव के मद्देनजर कल्याणपुरी इलाके में प्रेस वार्ता कर अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मनोज तिवारी ने उपचुनाव के मद्देनजर कल्याणपुरी इलाके में प्रेस वार्ता की
मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने 6 सालों में कुछ नहीं किया. सड़कें टूटी हैं, पानी गंदा आ रहा है. उन्होंने कहा कि पार्क कूड़ाघर में तब्दील हो गया है. सीवर लाइन नहीं है. दिल्ली के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. झुग्गी में रहने वालों तक को पानी का बिल भेजा जा रहा है.


भाजपा पार्षद वार्ड को स्वच्छ बनाए हुए हैं

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के 6 साल सिर्फ लूट और प्रचार के रहे हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा के निगम पार्षद खराब आर्थिक हालात में भी अपने वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाए हुए हैं.


क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री, विधायक और कल्याणपुरी वार्ड के पार्षद सभी आम आदमी पार्टी के हैं. इसके बावजूद क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ है. तिवारी ने कहा कि इस बार निगम उपचुनाव में जनता अरविंद केजरीवाल को झटका देगी. कल्याणपुरी वार्ड से भारतीय जनता पार्टी ने सियाराम कनौजिया को उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें:-परिवहन मंत्री ने किया कमांड सेंटर का निरीक्षण, बसों की मॉनिटरिंग का लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.