ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस ने बीते सप्ताह दो दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 6:48 PM IST

दिल्ली की उत्तरी जिला पुलिस ने बीते सप्ताह जिले में अपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने की कोशिश की. कई बड़ी वारदातों को सुलझाते हुए पुलिस ने करीब दो दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई मामले सुलझाने का भी दावा पुलिस कर रही है.

delhi crime update
बीते सप्ताह दिल्ली में अपराध

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते साल कोरोना महामारी के पहले चरण में तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर कई कैदी छोड़े गए, जिन्हें फरवरी माह में सरेंडर करना था, लेकिन कई कैदियों ने सरेंडर नहीं किया. उनमें से चीटिंग के मामले में दो कैदियों को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. उसकी गिरफ्तारी उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने मुंबई से की है. दोनों आरोपी मुंबई में छिप कर किराये के मकान में रह रहे थे.

कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल एक दंपति को गिरफ्तार किया है. दंपत्ति नशे के शौक के चलते चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने दंपत्ति की गिरफ्तारी के साथ गोल्ड का सामान भी बरामद किया है, जो दंपत्ति ने चुराया था. वहीं, जिले की एटीएस स्टाफ टीम ने भलस्वा डेयरी लूट मामले को सुलझाते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक लाख 20 हजार रुपये नकदी बरामद की है. साथ ही एटीएस स्टाफ ने चेन स्नेचिंग के दूसरे मामले में शिवम नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से गोल्ड चेन और एक बाइक बरामद की है. स्नेचिंग व चोरी के मामले में आरोपी शिवम पर कई मामले दर्ज हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीन मामलों को सुलझने का दावा कर रही है.

बीते सप्ताह दिल्ली में अपराध
सदर बाजार थाने की पुलिस ने एक एक स्नेचर को उस वक्त गिरफ्तार किया है, जब वह एक एक शख्स से फोन छीन कर भाग रहा था. इसेक अलावा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान दो स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में अवैध रूप से रहे 70 अफ्रीकन को पुलिस ने पकड़ा, नाै के पास से 25 करोड़ की हेरोइन बरामद

वहीं, बुराड़ी थाना पुलिस ने भी ट्रैप लगाकर दो स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर कई अपराधिक मामले दर्ज है. जेल से बाहर आने के बाद दोनों ही आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगे थे. वहीं दूसरे मामले में भी बुराड़ी पुलिस ने दो लुटेरों व ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. उसपर करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है.


ये भी पढ़ें : नशे के शाैक काे पूरा करने के लिए दंपती करने लगा चाेरी


वहीं, जिले की महिला एडिशनल डीसीपी अनिता राय के नेतृत्व में महिला पुलिस ने बालिका दिवस पर "अपराजिता" नाम से एक अभियान चलाया है. इस अभियान के माध्यम से महिला पुलिस की कार्यशक्ति को दर्शाया गया. जिले के अन्य छिटपुट मामलों की बात करें तो जिला पुलिस ने दिवाली से पहले करीब पांच क्विंटल अवैध पटाखे जब किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.