ETV Bharat / city

ओमीक्रोन से निपटने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने की संसाधनों में बढ़ोतरी

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 5:51 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली (Omicron patient in Delhi) में भी ओमीक्रॉन का एक मरीज मिल गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने इसकी पुष्टि की है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर जय प्रकाश ने कहा कि वे लाेग ओमिक्रोन से बचाव के लिए तैयार हैं.

Breaking News

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के (North Delhi Municipal Corporation) पूर्व महापौर जय प्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (New variant of corona virus Omicron) से निपटने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने संसाधनों में बढ़ोतरी की है. उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम को हिंदू राव अस्पताल, आरबीआईपीएमटी अस्पताल व गिरधर लाल अस्पताल में 1000 एलपीएस क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य पूरा हो चुका हैं. ये सभी ऑक्सीजन प्लांट प्रधानमंत्री केयर फंड और पेट्रोलियम मंत्रालय के सहयोग से लगाए गए हैं.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कसी कमर
जय प्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन अपने पैर पसार रहा है और इसकी शुरुआत दक्षिण अफ़्रीका के देशों से हुई है. इसके मद्देनज़र भारत सरकार सतर्क है और इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर दिल्ली नगर निगम का हिंदू राव अस्पताल नागरिकों को सेवा के लिए पूरी तरह तैयार है. अस्पताल में वेंटिलेटर व अन्य सुविधाएं बढ़ायी गई हैं. उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम हर चुनौती का सामना करने के लिए पहले से तैयार हैं.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में ओमीक्रोन का पहला केस मिला, तंजानिया की ट्रैवल हिस्ट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.